शिमला: हिमाचल प्रदेश में तीन विधानसभा सीटों हमीरपुर सदर, सोलन जिला की नालागढ़ विधानसभा सीट और कांगड़ा की देहरा विधानसभा सीट पर उपचुनाव को लेकर भाजपा ने अपने उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है. भाजपा ने निर्दलीय चुनाव जीते पूर्व विधायकों को ही अपना उम्मीदवार घोषित किया है.
इसको लेकर भाजपा ने सूची जारी कर दी है. हमीरपुर से आशीष शर्मा, नालागढ़ से केएल ठाकुर और देहरा से होशियार सिंह को चुनावी मैदान में उतारा है. गुरुवार को भाजपा की केंद्रीय चुनाव समिति द्वारा उम्मीदवारों की घोषणा कर दी गई है. बता दें कि साल 2022 के विधानसभा चुनाव में यह तीनों निर्दलीय प्रत्याशी के तौर पर चुनाव जीते थे.
भाजपा द्वारा जारी की गई सूची (ETV Bharat) प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनने पर इन्होंने भी अपना समर्थन कांग्रेस को दिया था. बता दें कि 27 फरवरी को इन निर्दलीय विधायकों ने राज्यसभा चुनाव में भाजपा प्रत्याशी हर्ष महाजन के पक्ष में वोट डाला था जबकि 22 मार्च को तीनों निर्दलीय विधायक इस्तीफा देकर भाजपा में शामिल हो गए थे लेकिन हिमाचल विधानसभा स्पीकर कुलदीप सिंह पठानिया ने इन विधायकों का इस्तीफा मंजूर नहीं किया और उन्हें कारण बताओं नोटिस भेजा था. वहीं, इस्तीफा मंजूर नहीं होने पर इन विधायकों ने हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटाया था.
हालांकि विधानसभा अध्यक्ष द्वारा 3 जून को इनका इस्तीफा मंजूर किया गया था. इसके बाद अब इन तीनों सीटों पर फिर से चुनाव हो रहे हैं. 14 जून से उपचुनाव को लेकर नामांकन की प्रक्रिया शुरू होगी और 10 जुलाई को तीनों विधानसभा सीटों पर मतदान होगा. वहीं, हाल ही प्रदेश की 6 सीटों पर हुए विधानसभा उप चुनाव में चार सीटें कांग्रेस जितने में सफल रही. वहीं, बीजेपी ने दो सीटों पर जीत हासिल की है.
ये भी पढ़ें:PM मोदी ने फिर जताया हिमाचल कैडर के अफसर पर भरोसा, रिटायर IAS तरुण कपूर होंगे PMO में एडवाइजर