पटना: बिहार के अंदर राज्यसभा चुनाव को लेकर तस्वीर साफ हो गई है. भारतीय जनता पार्टीके केंद्रीय नेतृत्व ने दो सीटों के लिए प्रत्याशी का ऐलान कर दिया है. पार्टी ने एक तीर से दो निशाना साधा है. खास बात यह है कि कद्दावर नेता सुशील मोदी को बेटिकट कर दिया है. बिहार में राजनीतिक अस्थिरता का माहौल है. इन सब के बीच भारतीय जनता पार्टी ने राज्यसभा चुनाव को लेकर स्थिति स्पष्ट कर दी है. पार्टी ने दो नेताओं को राज्यसभा के लिए चयन किया है. अति पिछड़ा समुदाय से आने वाले भीम सिंह को राज्यसभा का टिकट दिया गया है.
सुशील मोदी का कटा राज्यसभा टिकट: महिला मोर्चा की अध्यक्ष धर्मशिला गुप्ता को भी पार्टी ने राज्यसभा का टिकट दिया है. भीम सिंह के जरिए पार्टी ने अति पिछड़ा कार्ड खेला है. भीम सिंह अति पिछड़ा समाज से आते हैं और बिहार में अति पिछड़ी राजनीति के एक धुरी माने जाते हैं. भीम सिंह नीतीश कुमार के साथ भी काम कर चुके हैं. नीतीश कैबिनेट में मंत्री भी रह चुके हैं.