झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

कांग्रेस विधायक दीपिका पांडेय सिंह के विवादित बयान पर भड़की बीजेपी, कहा- SC/ST एक्ट के तहत कराएंगे मामला दर्ज - दीपिका पांडेय सिंह के विवादित बयान

BJP angry over Deepika Pandey Singh. कांग्रेस विधायक दीपिका पांडेय सिंह के विवादित बयान पर भाजपा जगह-जगह विरोध प्रदर्शन किया जा रहा है. बीजेपी ने इस मामले में एससी-एसटी एक्ट के तहत मामला दर्ज करवाने की भी बात कही है.

BJP angry over Deepika Pandey Singh
BJP angry over Deepika Pandey Singh

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Feb 7, 2024, 7:36 PM IST

Updated : Feb 7, 2024, 7:48 PM IST

बीजेपी नेताओं के बयान

गोड्डा: महगामा विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस की विधायक दीपिका पांडेय सिंह के सदन विवादित बयान दिया था. जिसके बाद स्पीकर ने उसे सदन की कार्यवाही से हटवा दिया था. हालांकि इसके बाद गोड्डा भाजपा में उबाल है. बीजेपी की जिला इकाई ने कहा कि एक महिला जनप्रतिनिधि के द्वारा ऐसे बयान अशोभनीय है. जरूरत हुई एसटी-एससी एक्ट के तहत मामला दर्ज कराएंगे.

झारखंड विधानसभा के विशेष सत्र के दौरान विधायक दीपिका पांडेय सिंह ने भाजपा पर हमला करते हुए मणिपुर के मसले पर कहा था कि आदिवासियों के साथ अन्याय किया जा रहा है. इस दौरान उन्होंने विवादित बयान देते हुए कहा था कि यह भाजपा को दिखाई नहीं दे रहा था. हालांकि बाद में दीपिका पांडे द्वारा इस्तेमाल किए गए शब्द को सदन की कार्यवाही से विधानसभा अध्यक्ष के निर्देश पर हटा दिया गया.

अब इसे लेकर गोड्डा में बीजेपी द्वारा प्रदर्शन और विरोध जारी है. भाजपा जिला अध्यक्ष संजीव मिश्रा ने कहा कि एक महिला विधायक का आचरण निंदनीय है वे लोग सड़क से लेकर अदालत तक मामला दर्ज कराएंगे. वहीं, भाजपा महिला प्रकोष्ठ की प्रदेश इकाई की नेत्री के भी द्वारा इस आचरण की निंदा की. इसके साथ उनसे जब ये पूछा गया कि राजनीति में ये चलन बढ़ा है. पिछले दिनों बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के बयान पर भी हो हल्ला हुआ था, जो आज भाजपा के साथ हैं. वहीं महिला मोर्चा प्रदेश इकाई की नेत्री अनिता मुर्मू ने कहा कि विधायक का व्यवहार हिटलर जैसा था.

Last Updated : Feb 7, 2024, 7:48 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details