झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

राज्यसभा चुनाव को लेकर सरगर्मी तेज, बाजी मारने में जुटे सियासी दल - Rajya Sabha election candidate

Jharkhand Rajya Sabha election candidate. झारखंड में 21 मार्च को राज्यसभा की दो सीटों के लिए मतदान होना है. लेकिन अब तक एनडीए और इंडिया किसी ओर से प्रत्याशी के नाम की घोषणा नहीं की गई है. वहीं, दोनों ओर से नामांकन पत्र जरूर खरीद लिए गए हैं.

Jharkhand Rajya Sabha election candidate
Jharkhand Rajya Sabha election candidate

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Mar 8, 2024, 6:39 PM IST

Updated : Mar 8, 2024, 10:36 PM IST

रांची: लोकसभा चुनाव के साथ साथ झारखंड में राज्यसभा की 2 सीटों के लिए होने वाले चुनाव को लेकर राजनीतिक सरगर्मी तेज है. 21 मार्च को होने वाले मतदान को लेकर 11 तक नामांकन किए जाने हैं. जानकारी के मुताबिक 8 मार्च तक एक भी नामांकन नहीं हुए हैं. हालांकि, गांडेय के पूर्व विधायक डॉ सरफराज अहमद और मुम्बई के बिजनेसमैन हरिहर महापात्रा के द्वारा नामांकन पत्र जरूर खरीदे गए हैं. ऐसे में नामांकन के अंतिम दिन सोमवार 11 मार्च को पिक्चर साफ हो जाएगा कि चुनाव मैदान में कितने और कौन-कौन से प्रत्याशी हैं.

यदि दो प्रत्याशी चुनाव मैदान में होते हैं तो ऐसी स्थिति में वोटिंग की नौबत नहीं आएगी. विधानसभा के प्रभारी सचिव सह निर्वाचन पदाधिकारी सैयद जावेद हैदर ने कहा कि महाशिवरात्रि की वजह से आज अवकाश है इसी तरह शनिवार और रविवार छुट्टी होने की वजह से नामांकन दाखिल नहीं हो सकेगा. ऐसे में सोमवार को ही नामांकन होगी. यदि दो से अधिक नामांकन होते हैं तभी मतदान की नौबत होगी. इस तरह से 14 मार्च को नामांकन वापसी का समय समाप्त होने के बाद साफ होगा कि मतदान होगा या नहीं.

झारखंड विधानसभा में दलगत स्थिति
पक्ष और विपक्ष की ओर से प्रत्याशी की आधिकारिक घोषणा नहीं

इन सब के बीच राज्यसभा चुनाव को लेकर अभी तक पक्ष और विपक्ष की ओर से प्रत्याशी की घोषणा आधिकारिक रूप से नहीं की गई है. लेकिन ऐसा माना जा रहा है कि डॉक्टर सरफराज अहमद इंडिया गठबंधन की ओर से साझा उम्मीदवार होंगे. वहीं उद्योगपति हरिहर महापात्रा एनडीए की ओर से प्रत्याशी के रूप में चुनाव मैदान में उतरेंगे. यदि चुनाव मैदान में तीसरा उम्मीदवार आता है तो मतदान कराना मजबूरी हो जायेगी. इन सबके बीच चुनाव आयोग ने तैयारी पूरी कर ली है. 4 मार्च को जारी अधिसूचना के मुताबिक 11 मार्च तक नामांकन पत्र दाखिल होने के पश्चात 12 मार्च को नामांकन पत्रों की स्क्रुटनी होगी. वहीं 14 मार्च तक नाम वापस लिए जाएंगे.

इस तरह होता है राज्य सभा सदस्य का चुनाव

राज्यसभा चुनाव के लिए टाइप फॉर्मूला के अनुसार कुल विधायकों की संख्या को 100 से गुणा करके जितनी सीटों के लिए चुनाव होने हैं उसमें एक जोड़कर भाग दिया जाता है. इसके बाद कुल संख्या में एक जोड़ा जाता है फिर अंत में जो संख्या निकलती है वह जीत के लिए मानक तय होता है. ऐसे में अधिक विधायक वाले दलों को सबसे ज्यादा फायदा होता है. यह भी बता दें कि इस चुनाव में विधानसभा के मनोनीत सदस्य भाग नहीं लेते हैं.

Last Updated : Mar 8, 2024, 10:36 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details