बीजेपी और कांग्रेस के दिग्गजों ने दिखाया दम, नामांकन में पहुंचे विष्णु देव साय और भूपेश बघेल - LOK SABHA ELECTION 2024 - LOK SABHA ELECTION 2024
दुर्ग लोकसभा सीट से बीजेपी और कांग्रेस प्रत्याशियों ने अपना अपना नामांकन दाखिल कर दिया. विजय बघेल के नामांकन में सीएम विष्णु देव साय शामिल हुए. कांग्रेस प्रत्याशी राजेंद्र साहू के नामांकन में खुद पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल मौजूद रहे.
दुर्ग:दुर्ग लोकसभा सीट पर इस बार कांटे का मुकाबला बीजेपी और कांग्रेस के बीच है. बीजेपी ने इस सीट से विजय बघेल को रिपीट किया है जबकी कांग्रेस ने राजेंद्र साहू को मैदान में उतारा है. राजेंद्र साहू कांग्रेस के जमीनी कार्यकर्ता रहे हैं. कांग्रेस को भरोसा है कि राजेंद्र साहू विजय बघेल के रथ को इस बार जरूर रोकेंगे. नामांकन से पहले कार्यकर्ता सम्मेलन में बोलते हुए भूपेश बघेल ने बीजेपी पर जमकर निशाना साधा. बघेल ने कहा कि प्रदेश में डबल इंजन की सरकार है. सट्टेबाजी का खेल अब भी चल रहा है. कोई जवाब देने वाला इसपर नहीं है.
बीजेपी से विजय बघेल और कांग्रेस से राजेंद्र साहू ने किया नामांकन: बीजेपी और कांग्रेस दोनों के प्रत्याशियों ने आज पूरे लाव लश्कर के साथ अपना नामांकन दाखिल कर दिया. मीडिया के सामने दोनों ही पार्टियों ने अपनी अपनी जीत का दावा भी किया.
महादेव सट्टा एप पूरे छत्तीसगढ़ सहित देश में चल रहा है. गृहमंत्री अमित शाह इसपर कुछ नहीं बोलते. छत्तीसगढ़ में अब तो डबल इंजन की सरकार है. अमित शाह जी को बताना चाहिए कि किसने कितना चंदा लिया है. इलेक्टोरल बॉन्ड पर कोई कुछ नहीं बोलता. - भूपेश बघेल, कांग्रेस प्रत्याशी, राजनांदगांव सीट
छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की हवा चल रही है. हम बेहतर प्रदर्शन करने वाले हैं. सभी समाज के लोगों का साथ मुझे मिलेगा. जनता का प्यार और आशीर्वाद कांग्रेस पार्टी के साथ है. - राजेंद्र साहू. कांग्रेस प्रत्याशी, दुर्ग लोकसभा सीट
सीएम का जीत वाला दावा: विजय बघेल के नामांकन में शामिल होने आए साय ने बीजेपी नेताओं के साथ शक्ति प्रदर्शन किया. साय ने मंच से कांग्रेस को कोसते हुए कहा कि इस बार फिर से कांग्रेस को सबक सिखाना है. सीएम ने जनता से अपील करते हुए कहा कि इस बार छत्तीसगढ़ की सभी 11 सीटों पर जीत दर्ज कर मोदी जी को फिर से पीएम बनाना है.
कांग्रेस की पांच साल की सरकार में जनता सिर्फ ठगी गई. इस बार हमारी तैयारी पूरी है. कांग्रेस का खाता भी नहीं खुलने देंगे. पूरा देश मोदी जी को फिर से पीएम बनाना चाहता है. हम सभी 11 सीटों पर इस बार जीत दर्ज करने वाले हैं.- विष्णु देव साय, मुख्यमंत्री
बीजेपी ने दिखाया दम: नामांकन से पहले बीजेपी ने जोरदार शक्ति प्रदर्शन करते हुए जनता से बीजेपी के लिए वोट की अपील की. बीजेपी के शक्ति प्रदर्शन में सीएम सहित बीजेपी के तमाम बड़े नेता शामिल हुए. दुर्ग लोकसभा सीट पर इस बार बीजेपी ने विजय बघेल को फिर से मौका दिया है.