नई दिल्ली: आम आदमी पार्टी ने 10 साल से एक ही स्कूल में पढ़ा रहे शिक्षकों के तबादले के आदेश को गलत बताया है. पार्टी के वरिष्ठ नेता दिलीप पांडे ने कहा कि भाजपा उपराज्यपाल के साथ मिलकर दिल्ली के शिक्षा मॉडल को तोड़ने का प्रयास कर रही है. शिक्षा मंत्री आतिशी ने पत्र लिखकर इस आदेश को रोकने के लिए कहा है. मैं शिक्षा मंत्री से मांग करना चाहता हूं कि इस मामले की जांच हो और जो भी अधिकारी दोषी हो उसके खिलाफ कार्रवाई की जाए.
पांडे ने कहा कि दिल्ली की जनता ने लोकसभा चुनाव में सातों सीटों पर भाजपा के उम्मीदवारों को जिताया है. लोकसभा चुनाव के नतीजे आने के बाद भारतीय जनता पार्टी ने दिल्ली के लोगों को पहले अपने के लिए तरसाया. अब ऐसे लोग जिनके बच्चे सरकारी स्कूलों में पढ़ते हैं उन पर हमला करने का प्रयास कर रही है. दिल्ली के उपराज्यपाल के जरिए भाजपा दिल्ली के शिक्षा मॉडल तोड़ने का प्रयास कर रही है. ऐसे शिक्षक जो पिछले 10 साल से एक स्कूल में पढ़ा रहे हैं उन्हें आदेश दिया गया है कि वह खुद ही ट्रांसफर लें अन्यथा उनका ट्रांसफर दूसरे स्कूल में कर दिया जाएगा.