रांची: लोकसभा चुनाव के बीच भारतीय जनता पार्टी ने कांग्रेस के महगामा विधायक दीपिका पांडेय सिंह पर बड़ा आरोप लगाया है. शुक्रवार 22 मार्च को बीजेपी चुनाव आयोग सम्पर्क विभाग के प्रमुख सुधीर श्रीवास्तव के नेतृत्व में मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी कार्यालय पहुंचे भाजपा नेताओं ने दीपिका पांडेय के वायरल ऑडियो की जांच कराने की मांग की.
मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी के रवि कुमार को भाजपा नेताओं के द्वारा शिकायत पत्र के साथ पेन ड्राइव भी सौंपा गया, जिसमें कांग्रेस की महगामा विधायक दीपिका पांडेय सिंह और मुखिया रफीक भाई के साथ हुए बातचीत का ऑडियो है. मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी के रवि कुमार को इस ऑडियो की सत्यता की जांच कराने की मांग की. भाजपा नेता सुधीर श्रीवास्तव ने कहा कि चूंकि राज्य में लोकसभा चुनाव को लेकर आदर्श आचार संहिता लागू है ऐसे में इस ऑडियो में जिस तरह से 25 लाख रुपए की लेनदेन और डीसी डीसी का जिक्र किया गया है ऐसे में आवश्यकता इस बात की है कि इस ऑडियो की जांच कराई जाए.
ऑडियो की जांच में जुटा चुनाव आयोग
बीजेपी के द्वारा सौंप गए पेन ड्राइव में ऑडियो की जांच में चुनाव आयोग जुट गया है. मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी के रवि कुमार ने कहा कि आईजी ऑपरेशन को इस संबंध में जानकारी दी गई है. जल्द ही इसकी जांच हो जाएगी कि आखिर सत्यता क्या है. इधर, मामला प्रकाश में आने के बाद आरोप के घेरे में आई विधायक दीपिका पांडेय सिंह से जब ईटीवी भारत ने इसके बारे में पूछा तो उन्होंने इस ऑडियो के बारे में अनभिज्ञता प्रकट की.