झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

आरोपों के घेरे में कांग्रेस विधायक दीपिका पांडेय सिंह, पेनड्राइव में ऑडियो लेकर मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी के समक्ष पहुंची बीजेपी - BJP accused Deepika Pandey - BJP ACCUSED DEEPIKA PANDEY

BJP accused Deepika Pandey of money transaction. लोकसभा चुनावों से पहले महगामा से कांग्रेस विधायक दीपिका पांडे सिंह विवादों में घिर गईं हैं. बीजेपी नेता एक पेन ड्राइव लेकर मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी के पास पहुंचे हैं. जिसमें कथित तौर पर दीपिका पांडे पैसों की लेन देन के बारे में बात कर रही हैं. हालांकि अभी इस ऑडियो की सत्यता की पुष्टी नहीं हुई है.

Leopard in Adityapur
Leopard in Adityapur

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Mar 22, 2024, 8:25 PM IST

Updated : Mar 22, 2024, 8:35 PM IST

भाजपा नेता सुधीर श्रीवास्तव का बयान

रांची: लोकसभा चुनाव के बीच भारतीय जनता पार्टी ने कांग्रेस के महगामा विधायक दीपिका पांडेय सिंह पर बड़ा आरोप लगाया है. शुक्रवार 22 मार्च को बीजेपी चुनाव आयोग सम्पर्क विभाग के प्रमुख सुधीर श्रीवास्तव के नेतृत्व में मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी कार्यालय पहुंचे भाजपा नेताओं ने दीपिका पांडेय के वायरल ऑडियो की जांच कराने की मांग की.

मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी के रवि कुमार को भाजपा नेताओं के द्वारा शिकायत पत्र के साथ पेन ड्राइव भी सौंपा गया, जिसमें कांग्रेस की महगामा विधायक दीपिका पांडेय सिंह और मुखिया रफीक भाई के साथ हुए बातचीत का ऑडियो है. मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी के रवि कुमार को इस ऑडियो की सत्यता की जांच कराने की मांग की. भाजपा नेता सुधीर श्रीवास्तव ने कहा कि चूंकि राज्य में लोकसभा चुनाव को लेकर आदर्श आचार संहिता लागू है ऐसे में इस ऑडियो में जिस तरह से 25 लाख रुपए की लेनदेन और डीसी डीसी का जिक्र किया गया है ऐसे में आवश्यकता इस बात की है कि इस ऑडियो की जांच कराई जाए.

ऑडियो की जांच में जुटा चुनाव आयोग

बीजेपी के द्वारा सौंप गए पेन ड्राइव में ऑडियो की जांच में चुनाव आयोग जुट गया है. मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी के रवि कुमार ने कहा कि आईजी ऑपरेशन को इस संबंध में जानकारी दी गई है. जल्द ही इसकी जांच हो जाएगी कि आखिर सत्यता क्या है. इधर, मामला प्रकाश में आने के बाद आरोप के घेरे में आई विधायक दीपिका पांडेय सिंह से जब ईटीवी भारत ने इसके बारे में पूछा तो उन्होंने इस ऑडियो के बारे में अनभिज्ञता प्रकट की.

भाजपा के द्वारा मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी को सौंप गए पेन ड्राइव भाजपा कार्यालय में कौन लेकर आया था, यह अंधेरे में है. भाजपा नेताओं का भी कहना है कि अज्ञात व्यक्ति के द्वारा यह ऑडियो से जुड़ा पेन ड्राइव भाजपा कार्यालय में सुपुर्द किया गया है. ऐसे में राजनीतिक द्वेष की वजह से इस मामले को तूल देने की कोशिश से इनकार नहीं किया जा सकता है.

ये भी पढ़ें:

महिलाओं के लिए कांग्रेस का बड़ा ऐलान, नौकरियों में 50 फीसदी सीटें होंगी आरक्षित, विधायक दीपिका पांडे ने पार्टी का जताया आभार

लोकसभा चुनाव से पहले गोड्डा में विकास कार्यों ने पकड़ी रफ्तार, सांसद- विधायक झोली भर-भरकर दे रहे जनता को सौगात

Last Updated : Mar 22, 2024, 8:35 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details