राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

हिरण शिकार मामले के खिलाफ कलेक्टर ऑफिस के बाहर धरने पर बैठा बिश्नोई समाज, कराया सद्बुद्धि यज्ञ - कलेक्टर ऑफिस के बाहर धरना

Deer Hunting Case, जैसलमेर में हिरण शिकार मामले के खिलाफ पिछले चार दिनों से बिश्नोई समाज कलेक्टर ऑफिस के बाहर धरने पर बैठा है. समाज के लोग इस मामले की उच्च स्तरीय जांच कराने की मांग कर रहे हैं. इसी कड़ी में रविवार को धरने पर बैठे लोगों ने सद्बुद्धि यज्ञ कराया.

Deer Hunting Case
Deer Hunting Case

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Feb 11, 2024, 5:44 PM IST

कलेक्टर ऑफिस के बाहर धरने पर बैठा बिश्नोई समाज

जैसलमेर.श्री जम्भेश्वर पर्यावरण व जीव रक्षा प्रदेश संस्था राजस्थान के नेतृत्व में पिछले चार दिनों से कलेक्टर ऑफिस के बाहर धरना चल रहा है. वहीं, प्रशासन व भाजपा नेताओं के समझाने पर पर्यावरण प्रेमियों ने आमरण अनशन तो खत्म कर दिया, लेकिन हिरण शिकार मामले की उच्च स्तरीय जांच को लेकर उनका कलेक्टर ऑफिस के सामने धरना जारी है. इसी कड़ी में रविवार को पर्यावरण प्रेमियों ने धरना स्थल पर सद्बुद्धि यज्ञ किया, जिसमें महिला और बच्चे भी शामिल हुए.

जिम्मेदारों को नींद से जगाने का किया प्रयास : धरने पर बैठे पर्यावरण प्रेमी व किसान मोखराम विश्नोई ने बताया कि नेहड़ाई हिरण शिकार प्रकरण को लेकर तीन फरवरी से वन विभाग चौकी के सामने धरना दिया गया. उसके बाद कलेक्टर ऑफिस के बाहर धरना दिया जा रहा है. हम हिरण शिकार मामले की उच्च स्तरीय जांच की मांग कर रहे हैं. वहीं, कुछ लोगों ने धरना समाप्त भ्रामक होने का अफवाह भी फैलाया था, लेकिन वो गलत था. ये धरना तब तक चलेगा, जब तक कि हमारी मांगों को मान नहीं लिया जाता.

इसे भी पढ़ें -Deer Hunting Case In Bikaner : हिरण शिकार मामले में अनिश्चितकालीन धरना जारी, प्रदर्शनकारियों का कलेक्ट्रेट कूच

वहीं, धरने पर बैठे भाजपा के किसान नेता व पूर्व विधायक सांगसिंह ने बताया कि सोमवार को 11 सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा से मिलेगा. हम सीएम के सामने अपनी मांग रखेंगे. दरअसल, मोहनगढ़ नहरी इलाके में 23 जनवरी को हिरण का शिकार हुआ था. हिरण शिकार की घटनाएं लगातार बढ़ रही हैं, जिसके खिलाफ अब वन्य जीव प्रेमियों ने मोर्चा खोल दिया है और वो कलेक्टर ऑफिस के बाहर अनिश्चितकालीन धरने पर बैठ गए हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details