जमुई: भगवान बिरसा मुंडा की आज 15 नवंबर को 150वीं जयंती है. इस मौके पर जमुई में 'जनजातीय गौरव दिवस' कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें शामिल होने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पहुंचे. पीएम मोदी ने इस मौके पर 'धरती आबा जनजातीय ग्राम उत्कर्ष अभियान' की शुरुआत की. बिरसा मुंडा की स्मृति में विशेष सिक्के और डाक टिकट जारी किया. कार्यक्रम में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भी शामिल हुए. उन्होंने पीएम के विकास कार्यों की चर्चा करते हुए फिर दोहराया कि वह अब एनडीए छोड़कर कहीं नहीं जाएंगे.
"हम लोग सब दिन के लिए इनके साथ रहेंगे. बीच में गलती हुई, बीच में गलती कर दिया. हम ही लोगों के यहां का कुछ लोगों ने. हम लोगों ने अब तय कर लिया है कि कहीं नहीं जाएंगे. हम लोग तो अटल बिहारी वाजपेई के समय से साथ हैं. उनकी सरकार में थे. बीच में बेमतलब का काम इधर-उधर कर दिया सब, अब यह संभव नहीं है. अब कभी नहीं इधर-उधर जाएंगे."- नीतीश कुमार, मुख्यमंत्री
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार. (ETV Bharat) मंद-मंद मुस्कुराते रहे पीएम मोदीः मंच पर भाषण के दौरान सीएम नीतीश कुमार ने पीएम मोदी के कार्यों की जमकर तारीफ. उन्होंने कहा कि पीएम मोदी पूरे देश के लिए काम कर रहे हैं. बिहार के लिए भी काफी कुछ किया है. इसलिए अब कहीं नहीं जाएंगे. नीतीश कुमार जब इधर-उधर नहीं जाने की बात कह रहे थे तब मंच पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को मंद-मंद मुस्कुरा रहे थे. अपना भाषण समाप्त करने के बाद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, पीएम मोदी की बगल वाली कुर्सी पर बैठे. वहां भी काफी देर तक दोनों नेताओं को हंस-हंस कर बात करते हुए देखा गया.
आदिवासी समाज के कार्यों की चर्चाः पीएम मोदी ने जमुई में कार्यक्रम के दौरान उनकी सरकार द्वारा आदिवासी समाज के लिए किये गये कार्यों की चर्चा की. उन्होंने कहा कि हमलोगों ने आदिवासी समाज से आने वाली द्रौपदी मुर्मू को राष्ट्रपति बनाया. आदिवासी विरासत को सहजने के लिए भी हमारी सरकार ने कई कदम उठाए हैं. कई लोगों को पद्म पुरस्कारों से सम्मानित किया गया है. भगवान बिरसा मुंडा के नाम पर रांची में विशाल संग्रहालय की शुरूआत की गयी है.
इसे भी पढ़ेंःPM Modi ने जमुई के आदिवासियों को 6640 करोड़ की सौगात दी, बिरसा मुंडा के नाम पर चांदी का सिक्का और डाक टिकट जारी