विकासनगर:चकराता वन प्रभाग के अंतर्गत आसन कंजर्वेशन में विदेशी पक्षियों (साइबेरियन पक्षी) का आगमन हो गया है. आसन कंजर्वेशन रिजर्व में अक्टूबर माह के प्रथम सप्ताह से ही विदेशी पक्षियों का आना शुरू हो जाता है. यह विदेशी पक्षी मार्च महीने तक अपना डेरा आसन झील में जमाए रहते हैं. दौरान पक्षी प्रेमी और पर्यटकों इनका दीदार करने के लिए आते हैं. बड़ी संख्या में सैलानी उन्हें अपने कैमरे में कैद करने के लिए पहुंचते हैं.
गौर हो कि आसन कंजर्वेशन रिजर्वन में इन दिनों विदेशी पक्षियों का दीदार करने के लिए पक्षी प्रेमी और पर्यटक आसन झील पंहुच रहे हैं. अक्टूबर माह के प्रथम सप्ताह में शुरू हुई विदेशी पक्षियों की आगमन लगातार जारी है. इन दिनों पंजाब, हरियाणा, दिल्ली व अन्य राज्यों से पर्यटकों के पंहुचने का सिलसिला शुरू हो गया है. जो विदेशी पक्षियों का नजदीकी से दीदार कर रहे हैं. पक्षी प्रेमी एकलव्य बताते है कि वह प्रति वर्ष आसन कंजर्वेशन में पक्षियों को देखने आते हैं. यहां आकर उन्हें काफी अच्छा लगता है. पर्यटन की दृष्टि से यह स्थान बहुत सुंदर है.