पटना: रुपौली की पूर्व विधायक बीमा भारतीने उपचुनाव के लिए अपनी दावेदारी पेश की है. उन्होंने राबड़ी आवास पहुंचकर आरजेडी अध्यक्ष लालू यादव और नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी से मुलाकात की है. मुलाकात के बाद जब वह बाहर निकलीं तो चेहरे पर मुस्कान थी, जो बता रही थी कि बात सकारात्मक हुई है. वहीं, पत्रकारों से बातचीत करते हुए बीमा ने कहा कि वह किसी भी स्थिति में रुपौली सीट नहीं छोड़ेंगी. उन्होंने कहा कि उनके परिवार का ही कोई सदस्य चुनाव लड़ेगा.
'आरजेडी के सिंबल पर लड़ेंगे चुनाव': बीमा भारती ने रुपौली सीट पर अपनी दावेदारी जताते हुए कहा कि कहीं कोई दिक्कत नहीं है. इस सीट से वह कई बार विधायक रही हैं, ऐसे में उनका स्वभाविक दावा बनता है. जहां तक लोकसभा चुनाव में हार का सवाल है तो लोकसभा और विधानसभा का चुनाव बिल्कुल अलग-अलग होता है. बीमा भारती ने कहा कि लालू यादव से बात हो गई है, शाम को दोबारा आकर आरजेडी का सिंबल ले जाएंगे. उन्होंने कहा कि या तो वह खुद उम्मीदवार होंगी या फिर उनके पति अवधेश मंडल रुपौली से चुनाव लड़ेंगे.
"कहीं कोई दिक्कत नहीं है. लालू जी से आशीर्वाद मिल गया है. उनके हमारी बात हो गई है. हमारे परिवार से ही कोई लड़ेगा. चाहे हम लड़ें या हमारे पति चुनाव लड़ेंगे लेकिन लड़ेंगे जरूर. शाम में आरजेडी का सिंबल लेकर जाएंगे, बात हो गई है."-बीमा भारती, पूर्व विधायक, रुपौली विधानसभा क्षेत्र
रुपौली में 10 जुलाई को उपचुनाव: पूर्णिया जिले के रुपौली विधानसभा क्षेत्र में 10 जुलाई को उपचुनाव होगा. बीमा भारती के इस्तीफे के कारण रुपौली सीट खाली हुई है. 2024 लोकसभा चुनाव से पहले बीमा भारती ने जेडीयू से इस्तीफा दे दिया था. उन्होंने आरजेडी के सिंबल पर पूर्णिया लोकसभा सीट से चुनाव भी लड़ा था लेकिन उनको सफलता नहीं मिली.
रुपौली बीमा भारती की परंपरागत सीट:रुपौली विधानसभा सीट से बीमा भारती पांच बार विधायक चुनी गईं हैं. जेडीयू के टिकट पर उन्होंने 2020 के बिहार विधानसभा चुनाव में जीत हासिल की थी. उस सीट से वह निर्दलीय और आरजेडी के सिंबल पर भी विधायक रह चुकी हैं.