बिहार

bihar

ETV Bharat / state

'बीमा भारती डरने वाली नहीं है', घर पर पुलिस देख भड़कीं पूर्व MLA, कहा- 'मेरे बेटे को फंसाया जा रहा है' - Bima Bharti got angry - BIMA BHARTI GOT ANGRY

Bima Bharti Got Angry: 'मेरा बेटा आतंकवादी है क्या? क्या हम अपने सरकारी आवास में अपराधियों को शरण देते हैं.' पटना स्थित बीमा भारती के सरकारी आवास पर पूर्णिया पुलिस पहुंची तो पूर्व विधायक उनपर भड़क गईं. इस दौरान पुलिस ने बीमा भारती को कहा कि बेटे को थाने भेज दीजिएगा. जानें आगे क्या हुआ.

बीमा भारती के घर पहुंची पूर्णिया पुलिस
बीमा भारती के घर पहुंची पूर्णिया पुलिस (ETV Bharat)

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Jun 18, 2024, 3:20 PM IST

पुलिस पर भड़कीं बीमा भारती (ETV Bharat)

पटना:पूर्व विधायक बीमा भारती के सरकारी आवास पर आज पूर्णिया पुलिस पहुंची. पूर्णिया में हाल में हुए एक व्यवसायी के हत्याकांड के मामले में बीमा भारती के बेटे का नाम आया है और इसी सिलसिले में पूर्णिया पुलिस आज बीमा भारती के सरकारी आवास पर पहुंच गई. मौके पर बीमा भारती खुद मौजूद थीं और पुलिस प्रशासन को देख कर उनका गुस्सा सातवें आसमान पर पहुंच गया.

पुलिस पर भड़कीं बीमा भारती: इस दौरान बीमा भारती की पुलिस से जमकर बहस हो घई. पूर्णिया से आई पुलिस की टीम ने बीमा भारती के सरकारी आवास की तलाशी ली. इस दौरान आवास पर बीमा भारती के बेटे मौजूद नहीं थे. आपको बता दें कि कुछ दिन पहले ही बीमा भारती ने जनता दल यूनाइटेड की सदस्यता छोड़कर राष्ट्रीय जनता दल ज्वाइन किया है. उसके बाद इस बार लोकसभा चुनाव में भी राष्ट्रीय जनता दल ने पूर्णिया से उन्हें लोकसभा का उम्मीदवार बनाया था.

बीमा भारती का नीतीश पर गंभीर आरोप: बीमा चुनाव हार गई हैं. आज सुबह बीमा भारती लालू आवास गई थीं. उनके लालू आवास से आने के बाद पूर्णिया पुलिस उनके आवास पहुंच गई. वैसे पूर्णिया पुलिस यह नहीं बता रही थी कि आखिर किस मामले को लेकर वह विधायक आवास में पहुंची है. बीमा भारती ने कहा कि जानबूझकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार हमें परेशान कर रहे हैं. उन्होंने आरोप लगाया कि इससे पहले हमारे 18 साल के बेटे को जेल भेजा गया.

"मेरे पति को जेल भेजा गया. कुछ दिन पहले उन लोगों को बेल हुआ है और अब वह बाहर हैं. फिर से देखिए एक मामले को लेकर यह लोग आए हैं यह बहुत बड़ी साजिश है. बेवजह हमारे परिवार को झूठे केस में फंसाया जा रहा है. लोग देख रहे हैं कि किस तरह से हमें परेशान किया जा रहा है. हमारे बेटे का नाम भी नहीं है लेकिन मर्डर केस से उसका नाम जोड़ दिया गया है."-बीमा भारती, पूर्व विधायक

'बिना पूर्ण सूचना के पहुंची थी पुलिस':उन्होंने कहा कि हम लड़ाई लड़ते रहेंगे. कुछ भी कर ले सरकार लेकिन हम गलत नहीं किए हैं तो हमारी लड़ाई जारी रहेगी. उन्होंने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर भी कई तरह के आरोप लगाए. बीमा भारती ने कहा कि बिना किसी पूर्व सूचना के पूर्णिया पुलिस और बिहार पुलिस के जवान उनके घर के अंदर में घुस गए. विधायक और पूर्व मंत्री के आवास पर जिस तरीके से पुलिस घुसी है उससे लगता है कि यहां कोई अपराधी को वह शरण दिए हुए हैं. बीमा भारती ने बिहार सरकार पर अपने अपने पति और पुत्र को परेशान करने का आरोप लगाया है.

व्यवसायी हत्याकांड से राजा के जुड़े तार:बीमा भारती ने अपने पुत्र राजा को बेकसूर बताते हुए कहा कि एक पढ़ने लिखने वाले लड़के को बेवजह केस में फंसाया जा रहा है. पूर्णिया के व्यापारी गोपाल यादुका के हत्या मामले में पुलिस ने बीमा भारती के पुत्र राजा पर पुलिस ने मामला दर्ज किया है. 2 जून को पूर्णिया के भवानीपुर के व्यापारी गोपाल यादुका का मर्डर हुआ था. इसी मामले में पुलिस ने राजा की गिरफ्तारी के लिए पटना स्थित बीमा भारती के सरकारी आवास पर छापेमारी की.

यह भी पढ़ें-व्यवसायी गोपाल यादुका हत्याकांड में आया बीमा भारती के बेटे का नाम, पूछताछ के लिए पटना आवास पर पहुंची पूर्णिया पुलिस - bima bharti

ABOUT THE AUTHOR

...view details