छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

बस्तर संभाग में एक अरब का करंट बिल बकाया, छत्तीसगढ़ विद्युत विभाग कैसे करेगा वसूली ?

बस्तर में एक अरब से ज्यादा का बिजली बिल बकाया है. इस केस में जानिए CSPDCL क्या कह रहा है?

CSPDCL BILL RECOVERY STRATEG
बस्तर संभाग में बिजली विभाग (ETV BHARAT)

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : 4 hours ago

बस्तर: बस्तर संभाग में बिजली विभाग की हालत बेहद खस्ता है. यहां बिजली बिल के बकाए राशि की वसूली न के बराबर हो रही है. छत्तीसगढ़ विद्युत विभाग यानि की CSPDCL से जारी आंकड़े के मुताबिक यहां एक अरब रुपये से अधिक का बिजली बिल बकाया है. बस्तर संभाग के कुल सात जिलों में यह हाल है. बस्तर में बिजली विभाग टीम बनाकर वसूली का काम कर रहा है. उसके बावजूद उसे सफलता नहीं मिल रही है.

जानिए कितने का बिल है बकाया?: बस्तर संभाग के सातों जिलों को मिलाकर कुल 1 अरब 77 करोड़ 80 लाख 49 हजार रुपये का बिजली बिल बकाया है. इसमें सरकारी कार्यालय भी शामिल है. सरकारी उपभोक्ताओं के अलावा निजी उपभोक्ताओं के बिल की राशि मिलाकर एक अरब से अधिक का बिजली बिल हो रहा है. यह बिल बकाया है जिसकी अब तक वसूली नहीं हो पाई है.

छत्तीसगढ़ विद्युत विभाग का पक्ष (ETV BHARAT)

बस्तर संभाग में कंज्यूमर्स पर कुल 1 अरब 77 करोड़ 80 लाख 49 हजार रुपए का बिल बकाया है. इसमें सरकारी उपभोक्ताओं पर 1 अरब 16 करोड़ 32 लाख रुपए और निजी उपभोक्ताओं पर 61 करोड़ 48 लाख रुपए का बिल पेंडिंग है. सभी इंजीनियर्स मेंटनेंस कार्य के साथ-साथ बकाए वसूली पर भी ध्यान दे रहे हैं. वसूली हमारी रूटीन प्रक्रिया है. समय समय पर हम बकायेदारों को नोटिस भी देते हैं. दीपावली की वजह से अभियान थोड़ी धीमी जरूर हुई है. अब हम पिछले महीने के लक्ष्य को पूरा करने का कार्य कर रहे हैं: एसके ठाकुर, कार्यपालक निदेशक, CSPDCL

CSPDCL का क्षेत्रीय कार्यालय (ETV BHARAT)

मेंटेनेंस कार्य की वजह से बिल रिकवरी धीमी: विद्युत विभाग CSPDCL के कार्यपालक निदेशक एसके ठाकुर ने बताया कि मेंटेनेंस कार्य की वजह से बकाए बिल की रिकवरी धीमी है. दिवाली के सीजन में हम लोग फ्यूज कॉल्स को सुधारने और विद्युत व्यवस्था को सुचारू बनाए रखने के लिए काम कर रहे थे. इस वजह से बिल की रिकवरी में थोड़ी रुकावट आई. हमने बिल रिकवरी के लिए टीम बनाई थी. जो अब वसूली का कार्य करने का काम कर रही है.

बलौदाबाजार कलेक्टर दीपक सोनी का एक्शन, 12 डेवलपर्स को नोटिस, जानिए क्या है वजह ?

पटवारी को रिश्वत देने के लिए शख्स ने कलेक्टर से मांगा उधार, जानिए पूरी कहानी

बस्तर ओलंपिक 2024 का आगाज, विकासखंड और जिला स्तरीय शेड्यूल जारी

ABOUT THE AUTHOR

...view details