बिलासपुर के वोटर्स का मूड, लोकसभा चुनाव में किसका पलड़ा भारी, क्या चाहती है जनता ? - बिलासपुर लोकसभा सीट
bilaspur voters opinion लोकसभा चुनाव की तैयारियों के बीच ईटीवी भारत बिलासपुर लोकसभा सीट की जनता का मन टटोलने पहुंची. आइए जानते हैं आम जनता इस बार किन मुद्दों को आधार बनाकर वोट करेगी.
बिलासपुर:लोकसभा चुनाव 2024 की तैयारियों में पूरे देश के राजनीतिक दल जुट चुके हैं. इस बीच वोटर्स भी अपनी अपेक्षाओं को पूरा करने वाले जनप्रतिनिधि को वोट देने के मूड में आ गए हैं. चुनावी माहौल में जनता की जनप्रतिनिधि से क्या उम्मीदें हैं? ये जानने के लिए ईटीवी भारत ने बिलासपुर के वोटरों से बातचीत की.
जानिए कैसा जनप्रतिनिधि चाहती है जनता: बातचीत के दौरान बिलासपुर के देवरीखुर्द में रहने वाले कृपाशंकर शर्मा ने कहा कि, "देश का चुनाव देश का भविष्य तय करता है. देश का भविष्य ऐसा हो, जो देश को आगे बढ़ा सके. हम ऐसे सांसद चाहते हैं जो पढ़े लिखे हो और जो पक्ष-विपक्ष नहीं बल्कि सभी के लिए विकास का रास्ता खोल सकें. देश की बढ़ती महंगाई और बेरोजगारी को दूर कर सकें. हम एक ऐसा जनप्रतिनिधि चाहते हैं, जो संसद में क्षेत्रीय समस्याओं के विषय में अपनी बात रख सके. साथ ही हमारी समस्याओं को दूर कर क्षेत्र के विकास के लिए काम करवा सके."
हेल्थ में विकास जरूरी: बिलासपुर के राजेंद्र नगर में रहने वाले नरेश यादव ने कहा कि, "जिस तरह से स्वास्थ्य के क्षेत्र में महंगाई बढ़ रही है, उससे आम जनता काफी परेशान है. उसकी कमाई का 40 फीसद हिस्सा स्वास्थ्य में खर्च होता है. सरकारी अस्पतालों में बेहतर स्वास्थ्य व्यवस्था नहीं होने की वजह से लोगों को निजी अस्पतालों में जाकर अपना इलाज करना पड़ता है. ऐसे में हम ऐसा सांसद और केंद्र की सरकार चाहते हैं, जो स्वास्थ्य के प्रति बेहतर काम कर सके. अस्पतालों की व्यवस्था ठीक कर सके, जिससे आम जनता निजी अस्पताल जाने की बजाय शासकीय अस्पताल में अपना इलाज कराए. कम पैसों में इलाज बेहतर होने से लोगों की आधे से अधिक समस्या का निदान हो जाएगा. हम ऐसा जनप्रतिनिधि चाहते हैं जो स्वास्थ्य के क्षेत्र में विकास करें. युवाओं के रोजगार पर ध्यान दे."
वादा याद रखने वाला जनप्रतिनिधि चाहिए: इसके अलावा सरकंडा क्षेत्र के निवासी अखिलेश ने कहा कि, " जब भी चुनाव होता है तो पार्टियां घोषणा पत्र बनाकर वादा करती है कि वह यह काम कराएगी, वह काम कराएगी. हालांकि सरकार सत्ता में आने के बाद अपना किया वादा भूल जाती है. हम ऐसा जनप्रतिनिधि चाहते हैं, जो अपना वादा याद रखें. जो भी सांसद चुना जाए, वह क्षेत्र के विकास के लिए जो वादा करें उस वादे को अपने कार्यकाल में ही पूरा करे. इससे जनता का विकास होगा."
कुल मिलाकर जनता ऐसा जनप्रतिनिधि चाहती है, जो लोगों की बातें संसद में रख सके. साथ ही अपना किया वादा निभाए और क्षेत्र के विकास पर ध्यान दें. बिलासपुर की जनता ने तो ऐसे जनप्रतिनिधि को वोट देने का मन बना लिया है, अब देखना होगा कि बिलासपुर लोकसभा क्षेत्र में जनता जनार्दन की कृपा किस पार्टी पर होती है.