छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

कराटे आता हो तो ही जाएं इस बार में टुन्न होने, क्योंकि लात घूसों से हो सकता है स्वागत - Bilaspur Tantra Bar - BILASPUR TANTRA BAR

Bilaspur Tantra Bar assault case बिलासपुर में भले ही हाईकोर्ट हो और इसे लोग न्यायधानी के नाम से जानते हो.लेकिन यहां का एक बार काफी सुर्खियों में रहता है.एक बार फिर दारू पिलानी वाली जगह में आधी रात को हंगामा हुआ.प्रशासन को अब इस बार का नाम बदलकर कुश्ती बार कर देना चाहिए.ताकि लोगों को पता रहे कि यहां जाने के लिए उन्हें कुश्ती आनी चाहिए.क्योंकि कब कहां से घूसा आ जाए ये कोई नहीं कह सकता.इस बार लात घूसों के साथ बीयर की बोतल भी चली है.

Bilaspur Tantra Bar assault case
तंत्रा बार फिर चले लात घूसें (ETV Bharat Chhattisgarh)

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Jul 12, 2024, 12:23 PM IST

Updated : Jul 12, 2024, 12:44 PM IST

बिलासपुर :न्यायधानी का तंत्रा बार एक बार फिर सुर्खियों में हैं. इस बार भी मामला मारपीट से जुड़ा है.सिविल लाइन थाना में मारपीट की शिकायत पुलिस ने दर्ज की है. बताया जा रहा है कि बाउंसर्स ने युवक के सिर पर बीयर की बोतल से हमला किया है.जिससे उसे काफी गंभीर चोट आई है. सिविल लाइन पुलिस के मुताबिक चाटीडीह निवासी आदित्य तिवारी जमीन दलाली का काम करता है.बुधवार की रात वो अपने दोस्त असीम मयंक के साथ जन्मदिन की पार्टी मनाने मंगला 36 मॉल स्थित तंत्रा बार गया हुआ था.

रात 1 बजे हुई मारपीट : पार्टी मनाने के दौरान रात करीब 1 बजे के आसपास बाउंसर राजू उर्फ निसार अहमद, मनीष अपने साथियों के साथ उसके पास पहुंचे और टेबल हटाने लगे.आदित्य ने इसका विरोध किया तो बाउंसरों ने दबंगई दिखा दी. आदित्य और उसके दोस्तों को गाली-गलौज करते बाउंसर्स बार से बाहर करने लगे. इस बीच युवकों ने बीच बचाव करने की कोशिश की तो बाउंसरों ने आदित्य के साथ मारपीट करते हुए बीयर की बोतल से उस पर हमला कर दिया.जिससे उसके बायी आंख पर चोट आई है.

कराटे आता हो तो ही जाएं इस बार में टुन्न होने (ETV Bharat Chhattisgarh)

''तंत्रा बार में युवकों ने मारपीट की है. प्रार्थी ने शिकायत दर्ज कराई है.जिसमें अपराध पंजीबद्ध करके वैधानिक कार्रवाई की जा रही है.''- प्रदीप आर्या, सिविल लाइन थाना प्रभारी

आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज :बाउंसर और युवकों के बीच विवाद होने पर बार में हड़कंप मच गया.आनन-फानन में युवक युवती बार से बाहर भागने लगे. पीड़ित आदित्य ने घटना की रिपोर्ट थाने में दर्ज कराई है. पुलिस उनकी रिपोर्ट पर हमलावर के खिलाफ जुर्म दर्ज कर लिया गया है.

पहले भी बार में हो चुकी है मारपीट :इसके पहले भी अप्रैल महीने में तंत्रा बार में युवक युवतियों के बीच मारपीट का मामला सामने आ चुका है. आधी रात को बार में युवक युवतियां अखाड़े में कुश्ती करने जैसे लड़ाई कर रहे थे.तब रात को पुलिस की टीम ने मौके पर पहुंचकर मारपीट को शांत करवाया था. इस दौरान मॉल के बाहर पार्किंग में भी युवतियां नशे के हालत में लात घूंसे चलाती नजर आई थी.


कांकेर स्काई बार में मारपीट: दो गुटों में हुई जमकर झड़प, युवक पर फोड़ी शराब की बोतल, पुलिस से दुर्व्यवहार

जंगल के अंदर नक्सलियों की लैब, फिजिक्स केमेस्ट्री लैब के सामान जब्त, आखिर क्या है लाल आतंक का नया प्लान

दंतेवाड़ा में होटल महिला मैनेजर के साथ अश्लील बातें करने वाला आरोपी गिरफ्तार

Last Updated : Jul 12, 2024, 12:44 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details