बिलासपुर :न्यायधानी का तंत्रा बार एक बार फिर सुर्खियों में हैं. इस बार भी मामला मारपीट से जुड़ा है.सिविल लाइन थाना में मारपीट की शिकायत पुलिस ने दर्ज की है. बताया जा रहा है कि बाउंसर्स ने युवक के सिर पर बीयर की बोतल से हमला किया है.जिससे उसे काफी गंभीर चोट आई है. सिविल लाइन पुलिस के मुताबिक चाटीडीह निवासी आदित्य तिवारी जमीन दलाली का काम करता है.बुधवार की रात वो अपने दोस्त असीम मयंक के साथ जन्मदिन की पार्टी मनाने मंगला 36 मॉल स्थित तंत्रा बार गया हुआ था.
रात 1 बजे हुई मारपीट : पार्टी मनाने के दौरान रात करीब 1 बजे के आसपास बाउंसर राजू उर्फ निसार अहमद, मनीष अपने साथियों के साथ उसके पास पहुंचे और टेबल हटाने लगे.आदित्य ने इसका विरोध किया तो बाउंसरों ने दबंगई दिखा दी. आदित्य और उसके दोस्तों को गाली-गलौज करते बाउंसर्स बार से बाहर करने लगे. इस बीच युवकों ने बीच बचाव करने की कोशिश की तो बाउंसरों ने आदित्य के साथ मारपीट करते हुए बीयर की बोतल से उस पर हमला कर दिया.जिससे उसके बायी आंख पर चोट आई है.
''तंत्रा बार में युवकों ने मारपीट की है. प्रार्थी ने शिकायत दर्ज कराई है.जिसमें अपराध पंजीबद्ध करके वैधानिक कार्रवाई की जा रही है.''- प्रदीप आर्या, सिविल लाइन थाना प्रभारी