छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

उठाईगिरी करने वाले अंतरराज्यीय गिरोह का पर्दाफाश, चार आरोपी गिरफ्तार - Bilaspur News - BILASPUR NEWS

Bilaspur Police Action बिलासपुर पुलिस ने उठाईगिरी करने वाले अंतरराज्यीय गिरोह का पर्दाफाश किया है. पुलिस ने 4 आरोपियों को 2 बाइक और चोरी के 6 लाख रुपए के सामान सहित गिरफ्तार किया है. पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर आगे की कार्रवाई में जुटी है. Bilaspur News

Increasing crime in Bilaspur
बिलासपुर में उठाईगिरी (ETV BHARAT)

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Jun 20, 2024, 5:55 PM IST

बिलासपुर : जिले में उठाईगिरी करने वालों के खिलाफ पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. पुलिस ने चार आरोपियों को पकड़ा है, जिनके पास से 2 बाइक और चोरी के 6 लाख रुपए के सामान बरामद किए गए हैं. चारों आरोपियो के खिलाफ पुलिस ने संबंधित धाराओं के तहत केस दर्ज कर आगे की कार्रवाई कर रही है. चारों आरोपियों के खिलाफ पहले भी जाजपुर जिला गंजाम ओडिशा में लूट और चोरी के केस दर्ज हैं.

गहना व्यापारी हुआ था उठाईगिरी का शिकार : डीएलएस काॅलेज अशोक नगर सरकण्डा में "मां भवानी ज्वेलर्स बलौदा वाले" के नाम से गहने की दुकान है. यह दुकान सिविल लाइन क्षेत्र के इमलीपारा निवासी प्रार्थी जवाहर प्रसाद सोनी की है. दुकान संचालक जवाहर प्रसाद सोनी 19 मई की सुबह दुकान खोलने पहुंचा था. दुकान का ताला खेलने के दौरान जवाहर ने सोने चांदी से भरा बैग अपने बाइक पर ही रख दिया. उसी समय अज्ञात व्यक्ति सोने चांदी से भरा बैग चोरी कर फरार हो गया. जवाहर ने आसपास उनकी तलाश करने की कोशिश भी की, लेकिन उनका कोई सुराग नहीं मिला. जिसके बाद प्रार्थी जवाहर प्रसाद सोनी सरकंडा पुलिस थाना पहुंचा और रिपोर्ट दर्ज कराई.

सिरगिट्टी क्षेत्र मे छिपे थे गिरोह के सदस्य :पुलिस की टीम ने केस दर्ज होने के बाद संयुक्त टीम बनाकर आरोपियों की तलाश शुरु की. करीब 300 से अधिक सीसीटीवी फुटेज को खंगाला, जिससे संदिग्धों का हुलिया और उनके वाहन की जानकारी मिली. सायबर सेल बिलासपुर से तकनीकी सहयता ली गई. इस दौरान उनके सिरगिट्टी क्षेत्र में छिपे होने की पुख्ता जानकारी मिली. जिसके बाद पुलिस ने घेराबंदी कर चारों आरोपियों को धर दबोचा है. आरोपियों के कब्जे से घटना में इस्तेमाल किए गए बाइक और करीब छह लाख के चोरी के गहने बरामद किया है. सभी पकड़ गए आरोपी ओडिशा के निवासी है.

पुलिस की पूछताछ में चोरों ने किया खुलासा : पुलिस के मुताबिक, वारदात को अंजाम देने से करीब 1 सप्ताह पहले सभी आरोपी एक साथ ओडिशा से बिलासपुर आए थे. सभी आवासपारा सिरगिट्टी में मजदूरी के लिये बिलासपुर आने की बात कहकर 2500 रू में मकान किराये में लिए थे. सभी चोरों ने घूम घूम कर अशोक नगर सरकण्डा के ज्वेलरी दुकान की रेकी की थी, जिसके बाद पूरे प्लान के साथ चोरी को अंजाम दिया था.

पुलिस की गिरफ्त में आरोपी : सिरगिट्टी थाना की पुलिस ने चारों आरोपियों के खिलाफ संबंधित धाराओं के तहत केस दर्ज कर आगे की कार्रवाई कर रही है. पुलिस इससे पहले किए गए चोरियों के संबंध में भी पूछताछ कर रही है. चारों आरोपियों के खिलाफ पहले भी जाजपुर जिला गंजाम ओडिशा में लूट और चोरी के केस दर्ज हैं.

छत्तीसगढ़ क्राइम न्यूज, सूरजपुर में हत्यारिन पत्नी गिरफ्तार, भिलाई में निजी कंपनी के मैनेजर के घर लाखों की चोरी - Chhattisgarh crime graph
भिलाई में पावर कंपनी के सीनियर मैनेजर के घर 25 लाख की चोरी, कॉलोनी में दूसरे घरों को भी चोरों ने बनाया निशाना - Thieves Broke Into Bhilai
कबाड़ी के ठिकानों पर पुलिस की रेड, गोदाम से मिला खजाने का सुराग - Durg Police raided junk warehouse

ABOUT THE AUTHOR

...view details