बिलासपुर :छत्तीसगढ़ में SI भर्ती परीक्षा परिणाम का इंतजार कर रहे अभ्यर्थियों के लिए बड़ी खबर है. हाईकोर्ट ने एसआई भर्ती परीक्षा के परिणाम जल्द घोषित करने के निर्देश दिए हैं.इसके बाद ऐसी उम्मीद जगी है कि 975 पदों के लिए परिणाम जल्द जारी हो सकते हैं.
15 दिनों में जारी हो सकता है रिजल्ट : हाईकोर्ट ने सरकार को अगले 15 दिनों के भीतर परिणाम घोषित करने के निर्देश दिए हैं. ये मामला अक्टूबर 2021 में निकले 975 पदों के विज्ञापन से जुड़ा हुआ है. जिसके बाद से अभ्यर्थी लगातार परिणाम का इंतजार कर रहे थे.
साल 2018 में एसआई भर्ती का विज्ञापन निकाला था.इसके बाद राज्य सरकार ने 2021 में फिर से पोस्ट बढ़ाकर 975 किया. इसकी प्रक्रिया पूरी हुई.लेकिन रिजल्ट घोषित नहीं हुआ.जिसे लेकर हाईकोर्ट में याचिका लगी.हाईकोर्ट ने सरकार को 90 दिनों का समय दिया था.लेकिन अब 90 दिनों से ज्यादा समय बीत चुका है. इस पर कोर्ट ने जब दोबारा राज्य सरकार से पूछा तो सरकार ने 10 दिनों के अंदर रिजल्ट जारी करने की बात कही.जिस पर कोर्ट ने 15 दिनों का समय दिया है. कोर्ट ने ये भी कहा कि यदि दिवाली से पहले रिजल्ट घोषित हो जाए तो अच्छा रहेगा- धीरज वानखेड़े, अधिवक्ता हाईकोर्ट