रायपुर: निशा यादव बिलासपुर में रहती हैं. निशा के पिता ऑटो ड्राइवर हैं. ऑटो चलाकर पूरे परिवार का पेट भरते हैं. निशा एक पर्वतारोही हैं. आर्थिक तंगी के चलते वो अफ्रीका नहीं जा पा रहीं थीं. सीएम को जैसे ही इस बात की जानकारी मिली. मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने खुद फोन कर पर्वतारोही निशा यादव से बात की. सीएम ने कहा ''मैं मुख्यमंत्री विष्णु देव साय बोल रहा हूं.'' क्या आप अफ्रीका की सबसे ऊंची पहाड़ की चोटी किलिमंजारों पर तिरंगा फहराना चाहती हैं. निशा यादव ने कहा कि उसका सपना है भारत का तिरंगा किलिमंजारों पर लहराने का. आर्थिक तंगी के चलते वो आगे का सफर तय नहीं कर पा रही.
पर्वतारोही निशा को सीएम ने किया मदद का भरोसा: निशा ने सीएम को बताया कि उसके पिता ऑटो चलाकर पूरे परिवार का पेट भरते हैं. उनके पिता के पास इतने पैसें नहीं हैं कि वो अफ्रीका के किलिमंजारों तक जा सके. सीएम ने कहा कि आप बिल्कुल भी चिंता मत करिए. आप छत्तीसगढ़ की बेटी हैं. आपका सपना हम पूरा करेंगे. किलिमंजारों जाने की फीस और खर्च आपको सरकार देगी. छत्तीसगढ़ की बेटी भारत का तिरंगा किलिमंजारो में लहराए ये हमारे लिए गौरव की बात है. सीएम ने कहा कि आपकी आर्थिक मदद के लिए सरकार खड़ी है. जब आपको जरुरत होगी हम पूरी व्यवस्था करेंगे. सीएम ने कहा कि आर्थिक तंगी आपकी राह में बाधा नहीं बनेगी ये मैं विश्वास दिलाता हूं.