छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

बिलासपुर लोकसभा चुनाव रिजल्ट 2024, बीजेपी के तोखन साहू ने देवेंद्र यादव को बड़े मार्जिन से हराया - LOK SABHA ELECTION RESULTS 2024 - LOK SABHA ELECTION RESULTS 2024

छत्तीसगढ़ की बिलासपुर लोकसभा सीट पर एक बार फिर बीजेपी का कब्जा हुआ है. बीजेपी के तोखन साहू ने कांग्रेस के देवेंद्र यादव को बड़े मार्जिन से पटखनी दी है. इससे पहले साल 2019 के लोकसभा चुनाव में बीजेपी के अरुण साव यहां से सांसद बने थे.

BILASPUR ELECTION RESULT 2024
बिलासपुर लोकसभा चुनाव रिजल्ट 2024 (ETV Bharat)

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Jun 4, 2024, 5:56 AM IST

Updated : Jun 4, 2024, 8:53 PM IST

बिलासपुर :छत्तीसगढ़ की न्यायधानी कही जाने वाली बिलासपुर लोकसभा सीट पर बीजेपी ने जीत दर्ज की है. यहां पर बीजेपी के तोखन साहू का मुकाबला कांग्रेस के देवेंद्र यादव से हो रहा था. देवेंद्र यादव को तोखन साहू ने एक लाख 50 हजार से ज्यादा वोट से मात दी है. इस सीट पर बीजेपी के लगातार जीत के सिलसिले को तोखन साहू ने बरकरार रखा.

किसको कितने वोट मिले: चुनाव आयोग के मुताबिक बिलासपुर लोकसभा सीट पर बीजेपी प्रत्याशी तोखन साहू को 7,15,517 वोट मिले. तोखन साहू ने देवेंद्र यादव पर कुल 1,60,660 की लीड बनाई. देवेंद्र यादव को 5,54,857 वोट मिले. इस तरह तोखन साहू का जलवा यहां पर बढ़ता गया. लीड का आंकड़ा इतना बड़ा था कि यहां से उनका मार्जिन नहीं घटा.

कौन हैं तोखन साहू ?: तोखन साहू लंबे वक्त से भाजपा के कई पदों पर काम कर चुके हैं. राजनीति का लंबा अनुभव और उनके बेहतर छवि को देखते हुए पार्टी आलाकमान ने उनको मौका दिया. तोखन साहू की छवि एक साफ और सुलझे हुए नेता की रही है. वह पार्टी से लेकर कार्यकर्ताओं की पसंद रहे हैं. बिलासपुर लोकसभा चुनाव के नतीजे से बीजेपी नेताओं के चेहरे पर खुशी दिखाई दी.

छत्तीसगढ़ में इस बार कैसा रहा चुनाव:छत्तीसगढ़ में 11 सीटों पर तीन चरणों में मतदान हुए. 19 अप्रैल को पहले चरण में बस्तर लोकसभा की एक सीट पर मतदान हुआ. 26 अप्रैल को दूसरे चरण में तीन लोकसभा सीटों राजनांदगांव, महासमुंद, कांकेर में मतदान हुआ. 7 मई को तीसरे और आखिरी चरण में सात सीटों रायपुर, जांजगीर चांपा, रायगढ़, कोरबा, सरगुजा, दुर्ग, बिलासपुर में मतदान हुआ.

छत्तीसगढ़ लोकसभा चुनाव रिजल्ट 2024 LIVE UPDATES, 9 में बीजेपी, 2 में कांग्रेस को लीड, भूपेश बघेल पीछे - Lok sabha Election Results 2024
बिलासपुर लोकसभा सीट 60.05 फीसदी हुआ मतदान - lok sabha election 2024 phase 3
पिछड़ा वर्ग को साधने के चक्कर सामान्य वर्ग को भूली पार्टियां, बिलासपुर में दांव कहीं उल्टा न पड़ जाए - Bilaspur Lok Sabha Election 2024
Last Updated : Jun 4, 2024, 8:53 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details