झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

धनबाद में बाइक चोर गिरोह के खिलाफ पुलिस की कार्रवाई, चोरी की बाइक के साथ एक आरोपी गिरफ्तार - Dhanbad Police Action In Bike Theft

Bike thief arrested in Dhanbad.धनबाद में बाइक चोरी मामले में पुलिस को सफलता मिली है. पुलिस ने चोरी की बाइक के साथ एक आरोपी को धर दबोचा है. आरोपी की निशानदेही पर पुलिस ने चोरी की कई बाइक बरामद की है.

Stolen Bikes Recovered In Dhanbad
Bike Thief Arrested In Dhanbad

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Mar 17, 2024, 3:04 PM IST

बाइक चोरी मामले में आरोपी की गिरफ्तारी के संबंध में जानकारी देते निरसा एसडीपीओ रजत माणिक बाखला.

धनबाद, निरसाः एसएसपी को मिली गुप्त सूचना के आधार पर एसआईटी ने निरसा थाना क्षेत्र के तेतुलिया मोड़ के पास फौजी ढाबा के समीप जांच अभियान के दौरान चोरी की बाइक के साथ एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी का नाम मोहित कुमार रजक है. मामले में पुलिस ने निरसा थाना में कांड संख्या 79/24 धारा 413/414 के तहत प्राथमिकी दर्ज की है.

आरोपी की निशानदेही पर चोरी की अन्य बाइक और टेंपो भी बरामद

अनुसंधान के क्रम में अभियुक्त मोहित कुमार रजक की निशानदेही पर एसआईटी ने गोविंदपुर थाना क्षेत्र निवासी कृष्ण यादव उर्फ मयंक के घर से एक चोरी की बाइक बरामद की. बाइक पर फर्जी नंबर लगा BR21S- 5522 लगा है. साथ ही अभियुक्त मोहित कुमार की निशानदेही पर एक चोरी का टेंपो मनसा राम महतो के घर के सामने से बरामद किया है. अभियुक्त ने पूछताछ में बताया कि वह पूर्व में निरसा और गोविंदपुर थाना क्षेत्र में चोरी की बाइक बेचता था. इस मामले में रविवार को निरसा एसडीपीओ रजत माणिक बाखला ने निरसा थाना में प्रेस वार्ता कर विस्तार से जानकारी दी. उन्होंने बताया कि गिरफ्तार अभियुक्त को जेल भेज दिया गया है.

एसएसपी ने एसआईटी का किया था गठन

जिले के निरसा थाना क्षेत्र में लगातार हो रही बाइक चोरी की घटना को देखते हुए धनबाद के एसएसपी ने एसआईटी का गठन किया है. जिसमें निरसा एसडीपीओ रजत माणिक बाखला, गोबिंदपुर थाना प्रभारी रविकांत प्रसाद, निरसा थाना प्रभारी मंजीत कुमार और गल्फरबाड़ी ओपी प्रभारी नीतीश कुमार को एसआईटी में शामिल किया गया.

आरोपी की निशानदेही पर तीन अन्य बाइक और टेंपो बरामद

पुलिस ने आरोपी की निशानदेही पर बिना नंबर की एक बाइक, एक फर्जी नंबर प्लेट लगी बाइक, चोरी में इस्तेमाल की जाने वाली बाइक, एक मोबाइल फोन, चोरी का टेंपो जब्त कर लिया है. बताते चलें कि 2 दिन पूर्व ही मैथन थाना क्षेत्र अंतर्गत कालीपहाड़ी से एक अभियुक्त को चोरी के सामान के साथ पुलिस ने गिरफ्तार किया था और शनिवार को निरसा में बाइक चोर पकड़े गए हैं.

ये भी पढ़ें-

सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होने पर पकड़ा गया बाइक चोर, लोगों ने जमकर पिटाई के बाद लोगों ने पुलिस को सौंपा

धनबाद में बाइक चोर गिरोह के दो अपराधी गिरफ्तार, चोरी की सात बाइक बरामद

धनबाद में चोरों ने एक ही रात में उड़ाई 8 बाइक, बाइक चोरों की सक्रियता से उड़ी लोगों की नींद

ABOUT THE AUTHOR

...view details