झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

पलामू में सड़क दुर्घटना: टेलर से कुचलकर बाइक सवार युवक की मौत - Road Accident In Palamu - ROAD ACCIDENT IN PALAMU

Bike rider died in Palamu.पलामू में मंगलवार का दिन अमंगल साबित हुआ. सड़क हादसे में बाइक सवार युवक की जान चली गई है. बेलगाम टेलर ने बाइक सवार युवक को सड़क पर कुचल दिया.

Road Accident In Palamu
सड़क दुर्घटना के बाद लगा जाम और विलाप करते मृतक के परिजन. (फोटो-ईटीवी भारत)

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : May 14, 2024, 2:21 PM IST

पलामू:जिले के छत्तरपुर थाना क्षेत्र के एनएच फोरलेन पर मंगलवार सुबह भीषण सड़क दुर्घटना हुई है. हादसे में बाइक सवार युवक की मौत हो गई है. घटना की सूचना मिलने के बाद छत्तरपुर पुलिस मौके पर पहुंच गई और मृत युवक के शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया है. मृत युवक की पहचान छत्तरपुर थाना क्षेत्र के मसिहानी गांव निवासी 40 वर्षीय बिजेंद्र उरांव के रूप में हुई है. घटना शनिवार सुबह करीब 9:30 बजे की बताई जा रही है. हादसे के बाद मृतक के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. वहीं युवक की मौत के बाद गांव में मातम छा गया है.

बाइक सवार को रौंदकर पलटा टेलर
मिली जानकारी के अनुसार छत्तीसगढ़ से औरंगाबाद जा रहा राखड़ लोड टेलर छत्तरपुर एनएचआई फोरलेन की ओर जा रहा था. इसी दौरान हाई स्कूल के पास टेलर ने बाइक सवार को अपनी चपेट में ले लिया. जिससे घटनास्थल पर ही बाइक सवार युवक की मौत हो गई. बेलगाम ट्रेलर बाइक सवार को रौंदकर कुछ दूर जाकर पलट गया. घटना के बाद टेलर चालक मौके से फरार हो गया.

पुलिस ने दुर्घटनाग्रस्त टेलर को किया जब्त

वहीं घटना की जानकारी मिलने के बाद छत्तरपुर पुलिस मौके पर पहुंची और ट्रेलर को जेसीबी मशीन से सड़क से हटाया गया. वहीं मामले में छत्तरपुर थाना प्रभारी राजेश रंजन ने बताया कि मसीहानी निवासी बिजेंद्र उरांव (40) नामक शख्स की टेलर से कुचलकर मौत हो गई है. पुलिस ने टेलर को जब्त कर लिया है. फिलहाल, युवक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. पुलिस आगे की कर्रवाई में जुट गई है.
स्थानीय लोगों ने की थी अंडरपास बनाने की मांग, पर नहीं हुई पहल

वहीं इस संबंध में छत्तरपुर के समाजसेवी अरविंद गुप्ता चुनमुन ने बताया कि जब से फोरलेन सड़क बनी है, तब से लगातार सड़क पर हादसे हो रहे हैं. अब तक आधा दर्जन लोगों की मौत सड़क दुर्घटना में हो गई है. इस बाबत उन्होंने बताया कि कुछ दिन पहले भी इस सड़क पर दुर्घटना हुई थी. इसके बाद स्थानीय लोगों ने यहां अंडरपास बनाने की मांग को लेकर एनएचआई को आवेदन दिया था. जिस पर कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया है. इसका खामियाजा स्थानीय लोगों को भुगतना पड़ रहा है. स्थानीय लोगों ने प्रशासन और एनएचआई के अधिकारी से इस मामले में पहल करने की मांग की है.

एनएचआई फोरलेन पर लगातार हो रही हैं सड़क दुर्घटना

बता दें कि एनएचआई फोरलेन पर लगातार सड़क दुर्घटना हो रही है. स्थिति यह है कि इस फोरलेन पर अब तक कई लोगों की मौत हो चुकी है, लेकिन सड़क दुर्घटना रोकने और मौत के आंकड़े को कम करने के लिए एनएचआई की ओर से कोई ठोस पहल नहीं की जा रही है. अब देखने वाली बात होगी कि आने वाले समय में सड़क दुर्घटना को रोकने के लिए सड़क सुरक्षा समिति और एनएचआई की ओर से क्या कदम उठाए जाते हैं.

ये भी पढ़ें-

पलामू में सड़क हादसा, ट्रैक्टर पलटने से एक शख्स की मौत

पलामू में अलग-अलग हादसों में छह की मौत, छानबीन में जुटी पुलिस

पलामू में सड़क दुर्घटना, सड़क किनारे खड़े हाइवा को ट्रक ने मारी टक्कर, हादसे में चालक और व्यापारी की मौत, खलासी गंभीर रूप से घायल - Road Accident In Palamu

ABOUT THE AUTHOR

...view details