राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

घर से बाजार जा रहे युवक को बाइक सवार ने मारी गोली, वारदात के बाद बदमाश फरार - घटना से फैली दहशत

धौलपुर में बाइक सवार दो बदमाशों ने युवक गोली मार दी. युवक के पैर में गोली लगने गंभीर घायल हो गया.

धौलपुर में फायरिंग
धौलपुर में फायरिंग (फोटो ईटीवी भारत धौलपुर)

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Nov 24, 2024, 8:26 AM IST

धौलपुर.मनिया कस्बे में दुवाटी रोड पर बीती रात घर से कस्बे में जा रहे 35 साल के युवक को बाइक सवार दो बदमाशों ने पीछे से गोली मार दी. पैर में गोली लगने से युवक गंभीर रूप से जख्मी हो गया. गोली की आवाज से बाजार में दहशत फैल गई. घायल युवक को परिजनों ने इलाज के लिए जिला अस्पताल भर्ती कराया है.

जिला अस्पताल चौकी इंचार्ज एएसआई प्रेम सिंह ने बताया मनिया कस्बे में बीती रात एक युवक पर फायरिंग की गई है. युवक फायरिंग की घटना में जख्मी हुआ है. मामले से स्थानीय मनिया थाना पुलिस को अवगत करा दिया है. उधर जिला अस्पताल पहुंची मनिया थाना पुलिस ने घायल युवक के घटना से संबंधित पर्चा बयान लिए हैं. थाना प्रभारी नरेश शर्मा ने बताया मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. पुलिस बदमाशों की तलाश कर रही है. उन्होंने कहा कि आरोपियों को गिरफ्तार कर मामले में कानूनी कार्रवाई की जाएगी.

युवक को मारी गोली (वीडियो ईटीवी भारत धौलपुर)

पढ़ें: बदमाशों को सरेंडर करवाने पहुंची पुलिस पर फायरिंग, जवाबी कारवाई में दो आरोपियों के पैर में लगी गोली

घायल जयप्रकाश पुत्र खिल्लू निवासी धर्मपुरा हाल निवास मनिया शानिवार रात को घर से मनिया बाजार की तरफ जा रहा था. पीछे से बाइक सवार दो बदमाशों ने घात लगाकर गोली मार दी. युवक के पैर में दो गोली लगने से घटनास्थल पर ही गिर गया. फायरिंग से आसपास इलाके में दहशत फैल गई. घटना की सूचना पाकर परिजन मौके पर पहुंच गए. परिजनों ने पुलिस को सूचित कर घायल युवक को इलाज के लिए जिला अस्पताल भर्ती कराया. जिला अस्पताल के मेल सर्जिकल वार्ड में युवक का उपचार किया जा रहा है. उधर सूत्रों से मिली जानकारी में मामला पुरानी रंजिश का बताया जा रहा है. पुरानी दुश्मनी को लेकर युवक पर जानलेवा हमला किया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details