धौलपुर.मनिया कस्बे में दुवाटी रोड पर बीती रात घर से कस्बे में जा रहे 35 साल के युवक को बाइक सवार दो बदमाशों ने पीछे से गोली मार दी. पैर में गोली लगने से युवक गंभीर रूप से जख्मी हो गया. गोली की आवाज से बाजार में दहशत फैल गई. घायल युवक को परिजनों ने इलाज के लिए जिला अस्पताल भर्ती कराया है.
जिला अस्पताल चौकी इंचार्ज एएसआई प्रेम सिंह ने बताया मनिया कस्बे में बीती रात एक युवक पर फायरिंग की गई है. युवक फायरिंग की घटना में जख्मी हुआ है. मामले से स्थानीय मनिया थाना पुलिस को अवगत करा दिया है. उधर जिला अस्पताल पहुंची मनिया थाना पुलिस ने घायल युवक के घटना से संबंधित पर्चा बयान लिए हैं. थाना प्रभारी नरेश शर्मा ने बताया मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. पुलिस बदमाशों की तलाश कर रही है. उन्होंने कहा कि आरोपियों को गिरफ्तार कर मामले में कानूनी कार्रवाई की जाएगी.