सहारनपुर :पुलिस महकमे में शनिवार को उस वक्त हड़कंप मच गया, जब थाना देवबंद इलाके में बाइक सवार बदमाशों ने स्कूल बस पर फायरिंग कर दी. बदमाशों की ओर से हुई फायरिंग में छात्र गोली लगने से बाल-बाल बच गए. गोलियों आवाज से छात्रों में चीख पुकार मच गई. घटना की सूचना मिलने ही आनन फानन में मौके पर पहुंची. देवबंद पुलिस हमलावरों की तलाश में जुटी गई है.
बच्चों से भरी स्कूल बस पर बाइक सवार बदमाशों ने की ताबड़तोड़ फायरिंग, ड्राइवर की बहादुरी से बची जान - Saharanpur Firing - SAHARANPUR FIRING
यूपी के सहारनपुर में बाइक सवार बदमाशों ने दिनदहाड़े गोलीबारी कर सनसनी फैला दी. बदमाशों बस को ओवरटेक कर गोली चलाई. हालांकि ड्राइवर की सूझबूझ से जनहानि नहीं हुई.
By ETV Bharat Uttar Pradesh Team
Published : Aug 24, 2024, 8:50 PM IST
जानकारी के मुताबिक, थाना देवबंद इलाके के गांव भायला कलां निवासी रवि कुमार स्टेट हाईवे-59 पर मोहल्ला सैनी सराय स्थित निजी पब्लिक स्कूल की बस पर चालक है. शनिवार की दोपहर स्कूल की छुट्टी के बाद रवि कुमार छात्रों को लेकर गांव दिवालहेड़ी छोड़ने के लिए जा रहा था. जैसे ही बस गांव मकबरा के पास पहुंची तो दो बाइक पर सवार पांच बदमाशों ने बस को रोक कर ताबड़तोड़ फायरिंग कर दीय गोलियों तड़तड़ाहट से छात्रों में अफरा तफरी मच गई. गनीमत ये रही फायरिंग में किसी छात्रों को कोई जान माल का नुकसान नहीं हुआ. हादसे के वक्त बस में करीब 20 बच्चे सवार थे.
स्कूल बस पर फायरिंग की सूचना मिली तो पुलिस अधिकारियों में हड़कंप मच गया. आनन-फानन में सीओ देवबंद और एसओ मय पुलिस फ़ोर्स के मौके पर पहुंच गए. पुलिस की पूछताछ में चालक रवि ने बताया कि जब वह गाड़ी लेकर मकबरा गांव से आगे रजबाहे पर पहुंचा तो बुलेट और बाइक पर सवार पांच बदमाशों ने बस को रुकवाने की कोशिश की. लेकिन उसने बस को रोकने की बजाए तेज गति से भगा दिया. इस पर बदमाशों ने छात्रों के ऊपर एक के बाद एक कई राउंड फायरिंग कर दी. एक गोली बस के बोनट और दो गोलियां बस की बॉडी में आगे और पीछे की तरफ घुस गई. जैस तैसे वह बस को बामुश्किल दिवालहेड़ी गांव ले गया.
छात्रों के मुताबिक़ बाइक सवार बदमाशों ने काफी दूर तक बस का पीछा किया. बस को दिवालहेड़ी गांव में जाते देख फरार हो गए. ड्राइवर रवि ने थाने में तहरीर दी है. सहमे छात्रों ने बताया कि हमलावरों में से एक बसंत है, जो हमलावर हैदरपुर का रहने वाला है. सीओ देवबंद अशोक सिसोदिया ने बताया कि स्कूली बस पर फायरिंग किए जाने का मामला प्रकाश में आया है. शुरुआती जांच में सामने आया है कि किसी युवती पर कमेंट किए जाने से नाराज युवकों ने फायरिंग की है. तहरीर के आधार पर मामला दर्ज किया जा रहा है. इसके बाद आरोपियों की गिरफ्तारी की जाएगी.