झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

धनबाद में तीन दिन में स्नैचिंग की दूसरी घटना, महिला के गले से चेन छीन कर अपराधी फरार - CHAIN SNATCHING IN DHANBAD

धनबाद में फिर एक बार महिला के गले से सोने की चेन छीनकर अपराधी फरार हो गए. पुलिस सीसीटीवी खंगाल रही है.

CHAIN SNATCHING IN DHANBAD
बादमाशों ने महिला के गले से छीनी सोने की चेन (ईटीवी भारत)

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Dec 31, 2024, 6:50 PM IST

धनबाद: जिले में छिनतई की घटना आम हो गई है. आए दिन राह चलते लोग अपराधियों का शिकार हो रहे हैं. ताजा मामला धनबाद थाना क्षेत्र का है. जहां पर दिनदहाड़े 8 लेन रोड स्थित न्यू बॉम्बे स्वीट्स के पास बाइक सवार स्नैचर एक महिला के गले से चेन झपटकर फरार हो गए. महिला द्वारा काफी शोरगुल मचाया गया. सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंचकर आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है.

भुक्तभोगी महिला पूजा गोरी ने बताया कि अस्पताल में भर्ती अपने ससुर के स्वास्थ्य का हाल जानने अस्पताल आयी थी. इसी दौरान बॉम्बे स्वीट्स में नाश्ता करके जैसे ही बाहर आई, अचानक से बाइक सवार अपराधी आ पहुंचे और गले से सोने की चेन झपटकर भाग निकले. काफी शोर भी मचाई लेकिन तबतक अपराधी उनकी आंखों से ओझल हो चुके थे. भुक्तभोगी महिला बराकर की रहने वाली है. फिलहाल पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है. बॉम्बे स्वीट्स में लगे CCTV कैमरा भी पुलिस खंगाल रही है. महिला ने चेन की कीमत लगभग एक लाख से ऊपर की बताई है.

स्नैचिंग को लेकर जानकारी देते भुक्तभोगी और पुलिस (ईटीवी भारत)


वहीं एसआई सत्येंद्र पासवान ने बताया कि महिला की सोने की चेन छिनतई हुई है. मामले की जांच की जा रही है. बता दें कि धनबाद थाना क्षेत्र में दो दिन पूर्व भी चेन छिनतई की घटना घटी थी. धनबाद के भेलाटांड की एक बुजुर्ग महिला के गले से अपराधी दो लाख की सोने की चेन झपटकर फरार हो गए थे. महिला अपने पति के साथ बरटांड में बाजार करने आई थी. महिला ने धनबाद थाना में चेन छिनतई की लिखित शिकायत भी दर्ज कराई थी. पुलिस अभी उस मामले की छानबीन कर ही रही थी कि आज फिर चेन छिनतई की एक और घटना को अपराधियों ने अंजाम दे डाला है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details