झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

रांची के बेड़ो में बाइक सवार अपराधियों ने गोली मार की व्यक्ति की हत्या, गुस्साये ग्रामीणों ने 6 घंटे रखा सड़क जाम - Criminals shot person in Ranchi

Criminals shot dead person in Ranchi. रांची के बेड़ो में बाइक सवार अपराधियों ने एक व्यक्ति की गोली मारकर हत्या कर दी. घटना से आक्रोशित ग्रामीणों ने 6 घंटे तक सड़क जाम कर दिया. पुलिस के आश्वासन के बाद जाम हटाया गया.

Criminals shot dead person in Ranchi
Criminals shot dead person in Ranchi

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Mar 15, 2024, 9:35 AM IST

Updated : Mar 15, 2024, 11:08 AM IST

रांची: जिले के बेड़ो में अज्ञात अपराधियों ने एक व्यक्ति की गोली मारकर हत्या कर दी. वारदात को अंजाम देने के बाद अपराधी मौके से फरार हो गए. घटना गुरुवार देर शाम की बेड़ों में लगने वाले साप्ताहिक सब्जी मंडी में की है. मृतक की पहचान बेड़ो निवासी तीस वर्षीय शंकर कच्छप के रूप में हुई है. घटना के बाद ग्रामीणों ने बेड़ों महावीर चोक को जाम कर दिया.

मृतक के साला सुनील तिर्की ने बताया कि वह शंकर कच्छप के साथ साप्ताहिक सब्जी मंडी से सब्जी लेकर बाइक से घर जा रहे थे. इसी दौरान पीछे से एक मोटरसाइकिल पर सवार दो अपराधी उनके पास पहुंचे और शंकर कच्छप को गोली मार दी. उन्होंने गोली की आवाज सुन उस ओर देखा तो पाया कि कुछ दूरी पर बाइक चला रहे शंकर बाइक समेत गिर पड़े हैं.

इसके बाद उन्होंने शोर मचाना शुरू कर दिया. शोर सुनकर आसपास के ग्रामीण मौके पर पहुंचे. जिसके बाद शंकर को तुरंत बेड़ो सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया. जहां डॉक्टर ने जांच के बाद उन्हें मृत घोषित कर दिया. इससे ग्रामीण आक्रोशित हो गये. उन्होंने शव रखकर बेड़ो महाबीर चौक को जाम कर दिया. ग्रामीण हत्यारों की तत्काल गिरफ्तारी, मृतक के परिजनों को सरकारी नौकरी और 50 लाख रुपये मुआवजे की मांग कर रहे थे.

6 घंटे तक जाम रहा चौक

इधर, घटना की जानकारी मिलते ही सीओ प्रताप मिंज और बीडीओ राहुल उरांव, बेड़ो थाना प्रभारी रोशन कुमार, लापुंग थाना प्रभारी संतोष यादव, नरकोपी थाना प्रभारी देव प्रताप प्रधान सशस्त्र बल के साथ पहुंचे. उन्होंने लोगों को शांत कराया. हालांकि, लोगों ने जाम नहीं हटाया. सूचना मिलने पर लोहरदगा के भाजपा प्रत्याशी समीर उरांव और पूर्व विधायक शिवशंकर उरांव भी मौके पर पहुंचे. उन्होंने वरीय पुलिस अधिकारियों से बात की और हत्यारों की शीघ्र गिरफ्तारी की मांग की. जन प्रतिनिधियों ने लोगों को समझाने का काफी प्रयास किया. फिर भी लोगों ने जाम नहीं हटाया. काफी देर तक जाम रहने के बाद एसडीएम उत्कर्ष कुमार और ग्रामीण एसपी पीयूष पांडेय भी मौके पर पहुंचे. जिसके बाद उन्हें ज्ञापन देने के बाद छह घंटे बाद रात करीब 12 बजे जाम हटा.

मृतक के भाई शंभू कच्छप ने बेड़ो थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी है. हत्या के कारणों का पता नहीं चल पाया है. पुलिस घटना की गहनता से जांच कर रही है. वहीं जन प्रतिनिधि राकेश भगत, धनंजय कुमार राय, जुगेश उरांव ने प्रशासन से चौराहों पर सीसीटीवी कैमरा, स्ट्रीट लाइट लगाने और हत्यारों की अविलंब गिरफ्तारी की मांग की.

यह भी पढ़ें:पंडरा डबल मर्डर: नागपुरी फिल्म का हीरो निकला दोहरे हत्याकांड का आरोपी

यह भी पढ़ें:जमशेदपुर में फायरिंगः अपराधियों ने युवक को मारी गोली, टीएमएच में चल रहा इलाज

यह भी पढ़ें:रांची के बुढ़मू में एक व्यक्ति की गोली मार कर हत्या, पुराने विवाद में हत्या की आशंका

Last Updated : Mar 15, 2024, 11:08 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details