उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

कार की टक्कर से बाइक के उड़े परखच्चे, दंपति की मौके पर मौत - Road accident in Srinagar - ROAD ACCIDENT IN SRINAGAR

Srinagar Road Accident श्रीनगर नेशनल हाईवे- 58 पर सड़क हादसे में यूपी के रहने वाले दंपति की मौत हो गई. बताया जा रहा है कि दंपति केदारनाथ धाम के दर्शन कर लौट रहे थे. वहीं देवप्रयाग के समीप कार और बाइक की जबरदस्त भिड़ंत हो गई.

Srinagar Road Accident
कार की टक्कर से बाइक की जबरदस्त भिड़ंत (Photo- ETV Bharat)

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Sep 11, 2024, 1:28 PM IST

श्रीनगर: नेशनल हाईवे- 58 पर सड़क हादसे थमने का नाम नहीं ले रहे हैं. आज एक बार फिर देवप्रयाग के समीप दर्दनाक हादसा सामने आया है, यहां एक कार और बाइक की भिड़ंत हो गई. हादसे में बाइक सवार पति पत्नी की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी, जबकि कार सवार घायल हो गया. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा. फिलहाल पुलिस घटना की जांच कर रही है.

गौर हो कि नेशनल हाईवे- 58 में एक कार और बाइक की जबरदस्त टक्कर हो गई. टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बाइक के परखच्चे उड़ गए. हादसे में बाइक सवार दंपति की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी, जबकि कार सवार घायल हो गया. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा. फिलहाल पुलिस घटना की जांच कर रही है.

बताया जा रहा है कि घटना में मृत महिला और पुरुष यूपी के हापुड़ के रहने वाले थे. दोनों पति पत्नी यात्रा कर हापुड़ जा रहे थे, तभी वो हादसे का शिकार हो गए. पुलिस के अनुसार केदारनाथ से यात्रा कर अपने घर लौट रहे यूपी हापुड़ के रहने वाले पंकज (35) और संगीता (30) सड़क हादसे में मौत हो गई. देवप्रयाग थाने में तैनात एसआई नरेंद्र गहलावत ने बताया कि यात्रा कर लौट रहे बाइक सवारों की सामने से आ रही कार से भिड़ंत हो गई. जिससे बाइक में सवार पति पत्नी की घटनास्थल पर ही मौत हो गई. बताया कि दोनों हापुड़ (उत्तर प्रदेश) के रहने वाले थे. पुलिस घटना की जांच कर रही है.

पढ़ें-गहरी खाई में गिरी शिक्षकों की कार, दो टीचरों की मौके पर ही मौत, एक की हालत गंभीर

ABOUT THE AUTHOR

...view details