उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

बाइक सवारों ने युवक पर फायरिंग कर फैलाई दहशत, पड़ताल में जुटी पुलिस - FIRING ON YOUTH IN LAKSAR

हरिद्वार के लक्सर में बाइक सवार युवकों ने एक युवक पर फायरिंग झोंक दी. गनीमत रही कि युवक ने भागकर अपनी जान बचाई.

Police busy investigating the matter
मामले की जांच में जुटी पुलिस (Photo- ETV Bharat)

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Oct 9, 2024, 9:00 AM IST

लक्सर: बाइक सवार तीन युवकों ने बस अड्डे पर खड़े युवक पर गोलियां चला दी. युवक ने किसी तरह भाग कर अपनी जान बचाई. दिनदहाड़े गोली चलने से हड़कंप पहुंच गया. पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है.

लक्सर कोतवाली क्षेत्र के सेठपुर गांव निवासी मनीष ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि वह अपने साथी आदित्य निवासी केहड़ा के साथ लक्सर रुड़की तिराहे के निकट बस अड्डे पर खड़ा था. इसी बीच बाइक पर सवार होकर आए तीन युवकों ने उस पर तमंचों से गोलियां चला दी. उसने किसी तरह भाग कर अपनी जान बचाई. मनीष के अनुसार बाइक पर सवार युवक लक्सर कोतवाली क्षेत्र के खेड़ीकला गांव निवासी उदयवीर, आशु व काली थे. उदयवीर बाइक चला रहा था. उसके पीछे बैठे आशु व काली द्वारा उस पर ताबड़तोड़ फायरिंग की गई.

गोली चलने से मौके पर हड़कंप मच गया. आसपास के लोगों की भीड़ इकट्ठे होते देख बाइक सवार युवक मौके से भाग निकले. युवक ने कहा कि आरोपी उससे रंजिश रखते हैं. जिसके चलते गोली मारकर उसकी हत्या का प्रयास किया गया. लक्सर कोतवाली प्रभारी निरीक्षक राजीव रौथानने बताया कि आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. जिनकी तलाश में पुलिस टीम को लगाया गया है.

पुलिस ने पकड़ी शराब: पुलिस ने दो शराब तस्करों को 20 पेटी अंग्रेजी शराब के साथ गिरफ्तार किया है. आरोपी कार से शराब को तस्करी के लिए लेकर जा रहे थे. जिन्हें पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने धर दबोचा. पुलिस ने दोनों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है.
पढ़ें-रामलीला में चचेरे भाई ने भाई की गोली मारकर की हत्या, मचा हड़कंप

ABOUT THE AUTHOR

...view details