छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

जशपुर सड़क हादसे में 2 की मौत, तेज रफ्तार ट्रक ने मारी बाइक को टक्कर, गांववालों ने लगाया जाम - BIKE RIDERS KILLED IN JASHPUR

टक्कर इतनी जोरदार थी कि मौके पर ही एक शख्स की मौत हो गई. इलाज के दौरान दूसरे युवक ने भी दम तोड़ दिया.

BIKE RIDERS KILLED IN JASHPUR
सड़क हादसे में गई 2 की जान (ETV Bharat)

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Dec 29, 2024, 6:55 PM IST

जशपुर: नारायणपुर थाना क्षेत्र के ग्राम मटासी में तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक सवार को अपनी चपेट में ले लिया. घटना में एक बाइक सवार ने मौके पर दी दम तोड़ दिया. दो घायलों को इलाज के लिए अस्पताल लाया गया. इलाज के दौरान एक घायल की मौत हो गई. तीसरे घायल का इलाज जारी है. स्थानीय लोगों ने बताया कि ग्राम मटासी के पास ये हादसा हुआ. ट्रक तेज रफ्तार से अंबिकापुर से रांची की ओर जा रही थी. तेज गति होने के चलते गाड़ी बेकाबू हो गई और बाइक से जा टकराई.

रफ्तार ने ली 2 की जान:हादसे के दौरान मौके पर मौजूद लोगों ने तुरंत एंबुलेंस को कॉल किया. दो घायलों को एंबुलेंस की मदद से कुनकुरी अस्पताल भेजा गया. इलाज के दौरान दूसरे युवक ने दम तोड़ दिया. घायल महिला का इलाज गंभीर हालत में जारी है. जिन दो लोगों को मौत हुई है उनके नाम कामेश्वर भगत और संजोग भगत है. घायल महिला का नाम तसिला है. महिला को कुनकुरी के होली क्रॉस अस्पताल में भर्ती किया गया है.

गांववालों ने लगाया जाम (ETV Bharat)

ट्रक ड्राइवर को घेरबंदी कर पकड़ लिया गया है. ड्राइवर को पकड़ने के लिए हमने कुनकुरी, जशपुर और दुलदुला में नाकेबंदी लगाई थी. गम्हरिया से ड्राइवर को अरेस्ट किया गया.- शशि मोहन सिंह, एसपी, जशपुर

नाराज लोगों ने किया चक्काजाम: सड़क दुर्घटना के बाद नाराज लोगों ने सड़क जाम कर मुआवजा देने की मांग की. जाम के चलते सड़क के दोनों ओर वाहनों की लंबी लंबी कतारें लग गई. घटना की सूचना पर मौके पर एसपी शशि मोहन सिंह पहुंचे. एसपी ने लोगों ने भरोसा दिया कि वो पीड़ित परिवार को उचित मुआवजा दिया जाएगा. घायल का उचित इलाज भी कराया जाएगा. पुलिस ने आरोपी ड्राइवर को गिरफ्तार कर लिया है. आगे की कार्रवाई की जा रही है.

जशपुर जिला अस्पताल का हमर लैब विवादों में फंसा, बिना जांच जॉन्डिस रिपोर्ट देने का आरोप
मवेशी तस्करों पर पुलिस का टायर किलर पड़ा भारी, 4 गिरफ्तार, 14 मवेशी जब्त
नाबालिग का चलती ट्रेन से रेस्क्यू, जशपुर पुलिस ने आरोपी को दबोचा

ABOUT THE AUTHOR

...view details