उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

उत्तराखंड में चाइनीज मांझे से युवक जख्मी, गर्दन पर हुए गहरे घाव, अस्पताल में चल रहा इलाज - HARIDWAR CHINESE MANJHA

उत्तराखंड में चाइनीज मांझा ब्रिकी पर कई लगेगी लगाम, हरिद्वार में चाइनीज मांझे से युवक हुआ जख्मी, बाल-बाल बची जान

HARIDWAR CHINESE MANJHA
चाइनीज मांझे की चपेट में आने से युवक घायल (फोटो- Police)

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Jan 20, 2025, 6:31 PM IST

हरिद्वार: उत्तराखंड में चाइनीज मांझे मुसीबत बन गए हैं. हरिद्वार में एक बार फिर चाइनीज मांझे की वजह से एक युवक की जान जाते-जाते बची है. जहां कनखल क्षेत्र में चाइनीज मांझे की चपेट में आकर युवक गंभीर रूप से घायल हो गया. जिसे एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है. वहीं, हरिद्वार के कनखल पुलिस ने मामले में अज्ञात आरोपी के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है.

जानकारी के मुताबिक, पूरी घटना रविवार की बताई जा रही है. जहां कनखल के सुमित कुमार पुत्र धर्मपाल सिंह (उम्र 25 वर्ष) निवासी गांव श्यामपुर, कांगड़ी चाइनीज मांझे की चपेट में आ गया. जिसे एक राहगीर ने तत्काल उपचार के लिए एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया, जहां गर्दन में गहरा जख्म होने के चलते उसकी तत्काल सर्जरी की गई. बताया जा रहा है कि सुमित बाइक पर सवार होकर गुरुकुल कांगड़ी विश्वविद्यालय के पास से लौट रहा था. तभी चाइनीज मांझे की चपेट में आ गया.

अज्ञात आरोपी के खिलाफ पुलिस ने दर्ज कराया मुकदमा:वहीं, निजी अस्पताल से सूचना मिलने पर कनखल पुलिस हरकत में आ गई. मामले में एसओ मनोज नौटियाल ने बताया कि युवक की हालत गंभीर है. इस संबंध में एसआई धनराम शर्मा की तरफ से अज्ञात आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया है. चाइनीज मांझा बेचने वालों के खिलाफ कार्रवाई अमल में लाई जा रही है.

बता दें कि हाल में ही चाइनीज मांझे की चपेट में आकर मुजफ्फरनगर के एक युवक की मौत हो गई थी. उसके बाद हरकत में आई हरिद्वार पुलिस ने भारी मात्रा में चाइनीज मांझा जब्त किया था. इतना ही नहीं कई दुकानदारों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उनकी गिरफ्तारी भी की थी, लेकिन उसके बावजूद भी चाइनीज मांझे की ब्रिकी पर लगाम नहीं लग पाई है. वहीं, ईटीवी भारत से हरिद्वार एसएसपी प्रमेंद्र सिंह डोबाल ने कहा कि चाइनीज मांझे को लेकर सख्त रुख अपनाने के निर्देश दिए गए हैं.

ये भी पढ़ें-

ABOUT THE AUTHOR

...view details