उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

सड़क किनारे लहूलुहान हालत में पड़ा मिला बाइक सवार, अस्पताल पहुंचाने से पहले तोड़ा दम - ROORKEE BIKE ACCIDENT

मंगलौर में लहूलुहान हालत में सड़क किनारे पड़ा मिला बाइक सवार, आनन-फानन में पहुंचाया गया अस्पताल, डॉक्टरों ने घोषित किया मृत

Ambulance
एबंलुेंस (फाइल फोटो- ETV Bharat)

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Feb 16, 2025, 3:29 PM IST

रुड़की: हरिद्वार जिले के मंगलौर में हाईवे पर एक शख्स घायल अवस्था में पड़ा मिला. साथ ही उसके पास से उसकी क्षतिग्रस्त बाइक भी बरामद हुई. स्थानीय लोगों की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस की टीम ने तत्काल घायल शख्स को उपचार के लिए अस्पताल भिजवाया. जहां पर डॉक्टरों ने उसे डेड करार दिया. फिलहाल, मंगलौर पुलिस पूरे मामले की छानबीन कर रही है.

दरअसल, मंगलौर कोतवाली पुलिस को एक सूचना मिली थी कि एक शख्स कुरुड़ी गांव के पास घायल अवस्था में सड़क किनारे पड़ा हुआ है. उसके सिर पर गहरी चोट है. साथ ही उसके घाव से काफी खून बह रहा है. उसकी बाइक भी क्षतिग्रस्त हालत में सड़क किनारे पड़ी हुई है. इस सूचना पर तत्काल पुलिस मौके पर पहुंची और शिनाख्त के प्रयास किए गए.

जानकारी जुटाने पर शख्स कीपहचान मोहम्मद आजम पुत्र मोहम्मद यूनुस निवासी मोहल्ला किला मंगलौर के रूप में हुई. जिसके बाद पुलिस ने आजम को 108 के माध्यम से उपचार के लिए रुड़की के सिविल अस्पताल भिजवाया. जहां पर अस्पताल के डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. प्रथम दृष्टया माना जा रहा है कि उसे कोई अज्ञात वाहन टक्कर मारकर गया होगा.

फिलहाल, पुलिस ने मृतक के शव को मोर्चरी में रखवा दिया है. वहीं, पुलिस ने मृतक के परिजनों को मामले की जानकारी दे दी है. उधर, मौत की खबर मिलने के बाद से ही मृतक के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. हालांकि, पुलिस मामले की सभी पहलुओं पर छानबीन कर रही है.

पूरे मामले की जांच की जा रही है, तहरीर मिलने पर अग्रिम कार्रवाई अमल में लाई जाएगी. -विवेक कुमार, सीओ मंगलौर

ये भी पढ़ें-

ABOUT THE AUTHOR

...view details