करनाल:पतंग उड़ाने वाली चाइनीस डोर प्रतिबंध होने के बावजूद भी सरेआम बिक रही है. जो स्थानीय लोगों के लिए एक बड़ी मुसीबत बनती जा रही है. ताजा मामला करनाल के कैथल पुल से सामने आया है. जहां पर एक युवक बाइक पर सवार होकर जा रहा था कि अचानक चाइनीस डोर उसके मुंह पर आज गिरी और उसमें उसका मुंह चाइनीज डोर ने काट दिया. जिसमें उसकी एक आंख बुरी तरीके से जख्मी हो गई है. चाइनीस तार के काटने से युवक का कई यूनिट खून भी बह गया है. फिलहाल युवक का इलाज एक अस्पताल में किया जा रहा है. जहां पर अब डॉक्टरों ने युवक की आंख का ऑपरेशन करने की बात कही है, तो वहीं अब चेहरे की भी प्लास्टिक सर्जरी करनी होगी. तब वह पहले की तरह दिख पाएगा.
चाइनीज डोर कट गया फेस: करनाल रामनगर निवासी पीड़ित सौरभ ने बताया कि वह शनिवार शाम के समय बाइक पर जा रहा था. जैसे ही वह कैथल पुल के ऊपर से गुजर रहा था. तो अचानक कहीं से चाइनीस डोर उसके ऊपर आ गिरी. हालांकि उसने बचाव करने का प्रयास भी किया. लेकिन उसके बावजूद भी डोर ने उसका चेहरा बुरी तरीके से काट दिया. जिसमें उसकी एक आंख को काफी नुकसान हुआ है और चेहरे पर भी काफी बड़ा कट हुआ है. वहां से अस्पताल में आते-आते उसका कई यूनिट ब्लड भी बह गया था. क्योंकि घाव काफी ज्यादा था. अब उसकी आंख का ऑपरेशन होगा और चेहरे की प्लास्टिक सर्जरी के लिए डॉक्टर ने बोला है. जिसमें उसका लाखों रुपए खर्च होगा.
चाइनीज डोर बेचने वालों पर कार्रवाई की मांग: परिवार के लोगों का कहना है कि प्रशासन के द्वारा चाइनीज डोर पर प्रतिबंध लगाया जाता है. लेकिन उसके बावजूद भी बाजारों में दुकानों पर आसानी से बेची जा रही है. पहले भी ऐसी डोर की वजह से कहीं हादसे शहर में हो चुके हैं. लेकिन प्रशासन चाइनीस डोर बेचने वाले लोगों पर कार्रवाई नहीं करता. जिसके चलते यह बाजार में सरे आम बेची जा रही है. उन्होंने कहा कि बसंत पंचमी के समय सिर्फ प्रशासन के द्वारा चाइनीस डोर पर कार्रवाई की जाती है. जो एक खानापूर्ति होती है इसलिए वह चाहते हैं कि भविष्य में किसी के साथ ऐसा हादसा ना हो, इसी के चलते चाइनीज डोर बेचने वाले लोगों पर कार्रवाई होनी चाहिए. परिवार के लोगों का कहना है कि प्रशासन के द्वारा चाइनीज डोर पर प्रतिबंध लगाया जाता है.