राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

रेलवे ओवर ब्रिज से गिरने से बाइक सवार की दर्दनाक मौत, रेलिंग की ऊंचाई कम होने से हो रहे हादसे - bike rider died in Dholpur - BIKE RIDER DIED IN DHOLPUR

धौलपुर के राजाखेड़ा बाइपास स्थित रेलवे ओवर ब्रिज से गिरने से एक बाइक सवार की मौत हो गई. जानकारी के अनुसार ब्रिज की रेलिंग की ऊंचाई कम होने से यहां हादसे होते रहते हैं.

Bike rider fell from over bridge
ओवर ब्रिज से गिरने से बाइक सवार की मौत (ETV Bharat Dholpur)

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : May 22, 2024, 8:38 PM IST

ओवर ब्रिज से गिरने से एक बाइक सवार की मौत (ETV Bharat Dholpur)

धौलपुर. निहालगंज थाना इलाके में राजाखेड़ा बाइपास स्थित रेलवे ब्रिज से बुधवार को 35 साल के बाइक सवार युवक की गिरने से दर्दनाक मौत हो गई. घटनास्थल पर लोगों की भीड़ जमा हो गई. दुर्घटना की सूचना पाकर स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची. डेड बॉडी को कब्जे में लेकर जिला अस्पताल के शवगृह में रखवा दिया है.

जानकारी के मुताबिक 35 वर्षीय राहुल शर्मा घरेलू काम से राजाखेड़ा बाइपास की तरफ जा रहा था. रेलवे ओवरब्रिज के ऊपर ओवरटेक करने की वजह से संतुलन बिगड़ा और बाइक सवार युवक करीब 50 फीट की ऊंचाई से नीचे गिर गया. जमीन पर नीचे गिरते ही युवक की मौत हो गई. घटना की सूचना स्थानीय निहालगंज थाना पुलिस को दी गई. पुलिस ने बाइक एवं डेड बॉडी को कब्जे में लेकर जिला अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया.

पढ़ें:निर्माणाधीन बिल्डिंग से शटरिंग की लकड़ी का टुकड़ा गिरने से एक व्यक्ति की मौत - BUILDING ACCIDENT DEATH

घटना को लेकर एएसआई सुरेश चंद्र ने बताया कि रेलवे ओवरब्रिज से गिरकर बाइक सवार की मौत हुई है. परिजनों की मौजूदगी में पोस्टमार्टम कराया जाएगा. दुर्घटना के कारणों की पुलिस जांच कर रही है. उधर घटना से मृतक के परिजनों में कोहराम मच गया. परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है.

पढ़ें:सिरोही मेडिकल कॉलेज में हादसा, चौथी मंजिल से नीचे गिरने से मजदूर की मौत - Labour Dies Falling From 4th Floor

रेलिंग की ऊंचाई कम होने की वजह से हो रहे हादसे:राजाखेड़ा बाइपास के ओवरब्रिज की रेलिंग की ऊंचाई काफी कम होने की वजह से आए दिन हादसे होते रहते हैं. यह कोई पहला मामला नहीं है. इससे पूर्व भी बाइक सवार और राहगीर हादसों का शिकार होते रहे हैं. ओवरब्रिज की समस्या को लेकर शहर के लोगों ने कई बार स्थानीय प्रशासन को भी शिकायत दी है. लेकिन रेलवे एवं प्रशासन द्वारा इस समस्या की तरफ ध्यान नहीं दिया जा रहा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details