उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

एंबुलेंस और बाइक की जबरदस्त टक्कर, एक की मौत, दो घायल हायर सेंटर रेफर - YOUNGSTER DIED IN ROAD ACCIDENT

नैनीताल के मुखानी में एंबुलेंस की टक्कर से बाइक सवार युवक की मौत हो गई. जबकि दो युवक गंभीर रूप से घायल हैं.

Youngster died in road accident
एंबुलेंस और बाइक की जबरदस्त टक्कर, एक की मौत (PHOTO-ETV Bharat)

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Dec 17, 2024, 6:27 PM IST

हल्द्वानी:नैनीताल जिले के मुखानी थाना क्षेत्र अंतर्गत एंबुलेंस ने बाइक सवार तीन युवकों को टक्कर मार दी. हादसे में एक युवक की मौत हो गई. जबकि दो गंभीर रूप से घायल हैं. घायलों को हायर सेंटर रेफर कर दिया है. घायलों को एंबुलेंस चालक ने ही अस्पताल में भर्ती कराया है. घटना सोमवार रात की बताई जा रही है. मंगलवार को पोस्टमॉर्टम के बाद पुलिस ने शव परिजनों को सौंपा है.

मुखानी पुलिस के अनुसार, सोमवार देर शाम मुखानी क्षेत्र के अंतर्गत एक एंबुलेंस प्रेमपुर लोश्यानी को जा रही थी. जबकि दूसरी तरफ बाइक में तीन युवक गैस गोदाम की तरफ आ रहे थे. इस दौरान एंबुलेंस और बाइक की जरदस्त टक्कर हो गई. टक्कर से तीनों नहर में जा गिरे. एंबुलेंस चालक ने तीनों युवक को नहर से बाहर निकाला और बेस अस्पताल लेकर गया. जहां डॉक्टरों ने एक युवक को मृत घोषित कर दिया. मृतक की पहचान 27 वर्षीय सोनू राजपूत पुत्र देवीदास निवासी रम्पुरा मीरगंज बरेली का रहने वाला है.

मुखानी थाना प्रभारी विजय मेहता ने बताया कि तीन मजदूर हैं. टाइल-पत्थर लगाने का काम करते हैं. दो घायलों को सुशीला तिवारी अस्पताल हल्द्वानी के लिए रेफर कर दिया है. मृतक सोनू का शव पोस्टमॉर्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया गया है. परिजनों ने तहरीर नहीं दी है. तहरीर मिलते ही मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जाएगी.

ये भी पढ़ेंःउत्तराखंड में स्टीयरिंग लॉक होने से खाई में लटकी रोडवेज बस, सवारियों में मची चीख पुकार

ABOUT THE AUTHOR

...view details