राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

वाहन की टक्कर से बाइक सवार की मौत, पुलिस कर रही मामले की जांच - road accident in alwar - ROAD ACCIDENT IN ALWAR

अलवर में रविवार शाम को सड़क हादसे में बाइक सवार की मौत हो गई. उसे अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी. आसपास के लो उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया, लेकिन उपचार के दौरान घायल ने दम तोड़ दिया. परिजनों की रिपोर्ट के आधार पर पुलिस मामले की जांच कर रही है.

1
1 (photo etv bharat alwar)

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Jun 10, 2024, 4:35 PM IST

अलवर.शहर के अरावली विहार थाना क्षेत्र के कटी घाटी स्थित हनुमान मंदिर के पास रविवार शाम को एक अज्ञात वाहन ने बाइक सवार को टक्कर मार दी. इसके चलते बाइक सवार घायल हो गया. मौके पर पहुंचे लोगों ने अरावली विहार पुलिस को घटना के संबंध में जानकारी दी. स्थानीय लोगों ने घायल व्यक्ति को जिला अस्पताल में घायल के लिए भर्ती कराया. घायल व्यक्ति ने उपचार के दौरान दम तोड़ दिया.

अरावली विहार पुलिस के एएसआई ओम प्रकाश ने बताया कि मृतक जगदीश राजपूत निवासी भोजपुरा गांव सिकंदरा है. वह पिछले कुछ सालों से अलवर के मोती नगर रहता था. उसकी उम्र करीब 65 साल थी. जगदीश नल फिटिंग का काम करता था. उन्होंने बताया कि घटना के समय जगदीश राजपूत अपनी बाइक से कटी घाटी की तरफ अपनी निजी काम से जा रहा था.

पढ़ें: दिल्ली-मुम्बई एक्सप्रेस वे के पिनान रेस्ट एरिया की पार्किंग में मिला शव, सड़क हादसे की आशंका

रास्ते में कटी घाटी हनुमान मंदिर के पास किसी अज्ञात वाहन ने जगदीश की मोटरसाइकिल को टक्कर मार दी. जगदीश इस टक्कर में गंभीर रूप से घायल हो गया. स्थानीय लोगों की मदद से 108 एम्बुलेंस के माध्यम से उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया. इलाज के दौरान जगदीश की मौत हो गई. ओमप्रकाश ने बताया कि परिजनों द्वारा दी गई तहरीर के आधार पर पोस्टमार्टम करा शव परिजनों को सौंप दिया गया है. अज्ञात वाहन के खिलाफ मामला दर्ज कर तलाश की जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details