राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

बिजली के तार गिरने से बाइक सवार जिंदा जला, आक्रोशित ग्रामीणों ने तहसीलदार की गाड़ी को फूंका - Electric Wire Fell On The Bike - ELECTRIC WIRE FELL ON THE BIKE

चितौड़गढ़ के बेगूं में दर्दनाक घटना में बाइक सवार की जलने से मौत हो गई. घटना से आक्रोशित लोगों ने तहसीलदार की गाड़ी को आग के हवाले कर दिया.

करंट से मौत
करंट से मौत

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Mar 25, 2024, 10:16 AM IST

चित्तौड़गढ़.जिले के बेगूं इलाके में गत रात एक दर्दनाक घटना में बाइक सवार की मौत हो गई. बिजली के तार टूट कर गिरने से उसकी बाइक में आग लग गई और वह मौके पर ही उसकी मौत हो गई. इस घटना से गांव के लोगों में आक्रोश फैल गया तथा देर रात रावतभाटा मार्ग पर जाम लगा दिया. आक्रोशित लोगों ने गुस्से में तहसीलदार की गाड़ी को आग के हवाले कर दिया. स्थानीय लोग मृतक के आश्रितों को सरकारी नौकरी के साथ एक करोड़ रुपए का मुआवजा तथा दोषी कर्मचारियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग पर अडे़ हुए हैं. हालांकि पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी आक्रोशित लोगों समझाइश में लगे रहे लेकिन उन्हें सफलता नहीं मिली.

सूचना पर तहसीलदार धर्मेंद्र स्वामी, बेगू थाना प्रभारी रविंद्र सिंह पुलिस जाप्ते के साथ मौके पर पहुंचे लेकिन ग्रामीणों में इतना आक्रोश था कि तहसीलदार की गाड़ी को आग के हवाले कर दिया. थाना प्रभारी रविंद्र सिंह के अनुसार ग्रामीणों को समझाने का प्रयास किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि संजय की मौके पर ही मौत हो गई. परिजनों की रिपोर्ट पर ही आगे की कार्रवाई की जाएगी. तहसीलदार के अनुसार ग्रामीणों की मांग से उच्च अधिकारियों को अवगत करा दिया गया है. आगे से जो भी आदेश होंगे उनके अनुसार कार्रवाई की जाएगी. मृतक संजय भाजपा ग्रामीण मंडल के महामंत्री थे.

पढ़ें: फिरौती के लिए बच्चे का अपहरण, तीन आरोपी गिरफ्तार, पुलिस ने ऐसे बचाया - Kidnapping For Ransom

बाइक सवार पर गिरा बिजली का तार: घटना के प्रत्यक्षदर्शी रायती गांव के विनोद धाकड़ ने बताया कि गुलाना गांव निवासी 35 वर्षीय वेटरनरी कंपाउंडर संजय कुमार पुत्र हीरालाल शर्मा उनके आगे आगे चल रहे थे कि अचानक रास्ते में बिजली का तार टूट कर संजय पर गिर गया और उनकी बाइक में आग लग गई. यह देखकर वह भी घबरा गए और तुरंत ही पास में वेलडिंग की दुकान लगाने वाले और ग्रामीणों को आवाज लगाई. ग्रामीणों ने ग्रिड स्टेशन कर्मचारियों को बिजली बंद करने के लिए फोन किया लेकिन बिजली बंद होने तक बुरी तरह से झुलसे संजय की मौत हो गई. इस घटना को लेकर देर रात लोगों ने रावतभाटा-बेगू सड़क मार्ग पर जाम लगा दिया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details