चित्तौड़गढ़.जिले के बेगूं इलाके में गत रात एक दर्दनाक घटना में बाइक सवार की मौत हो गई. बिजली के तार टूट कर गिरने से उसकी बाइक में आग लग गई और वह मौके पर ही उसकी मौत हो गई. इस घटना से गांव के लोगों में आक्रोश फैल गया तथा देर रात रावतभाटा मार्ग पर जाम लगा दिया. आक्रोशित लोगों ने गुस्से में तहसीलदार की गाड़ी को आग के हवाले कर दिया. स्थानीय लोग मृतक के आश्रितों को सरकारी नौकरी के साथ एक करोड़ रुपए का मुआवजा तथा दोषी कर्मचारियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग पर अडे़ हुए हैं. हालांकि पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी आक्रोशित लोगों समझाइश में लगे रहे लेकिन उन्हें सफलता नहीं मिली.
सूचना पर तहसीलदार धर्मेंद्र स्वामी, बेगू थाना प्रभारी रविंद्र सिंह पुलिस जाप्ते के साथ मौके पर पहुंचे लेकिन ग्रामीणों में इतना आक्रोश था कि तहसीलदार की गाड़ी को आग के हवाले कर दिया. थाना प्रभारी रविंद्र सिंह के अनुसार ग्रामीणों को समझाने का प्रयास किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि संजय की मौके पर ही मौत हो गई. परिजनों की रिपोर्ट पर ही आगे की कार्रवाई की जाएगी. तहसीलदार के अनुसार ग्रामीणों की मांग से उच्च अधिकारियों को अवगत करा दिया गया है. आगे से जो भी आदेश होंगे उनके अनुसार कार्रवाई की जाएगी. मृतक संजय भाजपा ग्रामीण मंडल के महामंत्री थे.