छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

छत्तीसगढ़ में बाइक लवर्स का आरएक्स जोन, लीजेंडरी क्रेज का अनोखा टशन, जानिए पूरी कहानी - CRAZE OF BIKE RIDING

ओल्ड फैशन बाइक को अपने जीवन का क्रेज बनाना छत्तीसगढ़ के कुछ युवाओं का स्टाइल बन गया है. इस रिपोर्ट के जरिए जानिए

BIKE LOVERS RX ZONE
बाइक से जुड़ा अनोखा शौक (ETV BHARAT)

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Dec 23, 2024, 8:58 PM IST

Updated : Dec 23, 2024, 9:16 PM IST

धमतरी: फटफटिया की आवाज और पुरानी बाइक का क्रेज आज भी लोगों को दीवाना बना डालता है. पहले के जमाने में जो बाइक आती थी वो आज भी लोगों को अपना दीवाना बनाए हुए हैं. यही वजह है कि छत्तीसगढ़ में एक ऐसे क्लब का जन्म हुआ जो आरएक्स जोन के नाम से जाना जाता है. राजनांदगांव के कुछ युवाओं ने इसकी शुरुआत की तो यह पूरे छत्तीसगढ़ में फैल गया है. अब इसमें राजनांदगांव, दुर्ग, धमतरी के अलावा कई और शहरों से युवा जुड़े हुए हैं.

बंद हो चुकी बाइक पर राइड का क्रेज: आरएक्स जोन क्लब में शामिल युवा पुराने बाइक्स के दीवाने हैं. इस क्लब में ज्यादातर लोग प्राइवेट और सरकारी जॉब में काम करते है. ये पारिवारिक तनाव से राहत पाने के लिए हर छुट्टी के दिन एक साथ अपनी बाइक में सैर के लिए झुंड में निकलते हैं. सभी लोग 1980-90 दशक की यामाहा RX सीरीज़ की पुरानी बाइक के दीवाने हैं. इसकी सवारी से इन्हें आनंद मिलता है. इसके साथ ही हर तरह का तनाव खत्म हो जाता है. रविवार और सोमवार को ये खास ग्रुप धमतरी के गंगरेल बांध की सैर पर आया.

ओल्ड फैशन बाइक का नया टशन (ETV BHARAT)

हमारे ग्रुप में करीब 200 लोग हैं. इनमें ज्यादातर सरकारी या प्राइवेट जॉब में है. जब भी छुट्टी मिलती है हम अपनी इन पुरानी बाइक लेकर सैर के लिए निकल जाते है. अपनी मनपसंद बाइक की सवारी के साथ हम नए नए जगहों पर घूमते हैं. हम इन बाइक्स पर ही राइड करते हैं. इससे हमें तनाव से मुक्ति मिलती है- प्रणव मन्द्रीक, बाइक राइडर

हमारे ग्रुप के सभी लोग मिलकर खुद से बजट जुटाते हैं और बाइक की मेंटनेंस करते हैं. हमारे ग्रुप का अपना अलग लोगो है. सुरक्षा के लिए हेलमेट और जरूरी राइडिंग गियर हमारे पास हैं. हम सुरक्षित रफ्तार से ही राइडिंग करते है. हमारे ग्रुप ने छत्तीसगढ़ और मध्यप्रदेश के कई पर्यटन स्थलों की सैर की है- मुशाहिद कुरैशी, बाइक राइडर

शौक इंसान से क्या नहीं करता है. कोई भी इंसान शौक को अपना जुनून बना ले तो यह एक अलग रूप अख्तियार कर लेता है. कुछ ऐसा ही है आरएक्स जोन. अब इस नायाब क्लब की हर ओर चर्चा हो रही है. इस ग्रुप के लोग अपने खास टशन को लेकर बेहद उत्साहित हैं.

कवर्धा के पिपरिया में बड़ा हादसा, ट्रक में फंसी लाश, दो दोस्तों ने तोड़ा दम - ROAD ACCIDENT IN KAWARDHA

दुर्ग के ट्रैफिक सिग्नल खराब, स्टूडेंट्स ने कलेक्टर से की शिकायत - DURG TRAFFIC SIGNAL FAULT

सनी लियोनी के नाम पर महतारी वंदन योजना में फर्जीवाड़ा, कथित आरोपी गिरफ्तार - FRAUD IN NAME OF SUNNY LEONE

Last Updated : Dec 23, 2024, 9:16 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details