सहरसा: बिहार में सड़क हादसों के मामलों में बढ़ोतरी देखने को मिल रही है. परिवहन नियम को अनदेखा करने का परिणाम यह हो रहा है कि आए दिन सड़क दुर्घटना में किसी ना किसी की मौत या गंभीर रूप से घायल हो जा रहा है. ताजा मामला बिहार के सहरसा जिले से सामने आ रहा है. जहां एक बाइक की ठोकर लगने से युवक गंभीर रूप से घायल हो गया है.
ठोकर मारकर बाइक सवार फरार: मिली जानकारी के अनुसार, शुक्रवार देर रात जिले के बलवा ओपी थाना क्षेत्र के बलवा हाट बाजार के पास एक 30 वर्षीय युवक को पुलिस लिखे बुलेट से ठोकर लग गई. वहीं, हादसे के बाद बाइक सवार ठोकर मारकर फरार हो गया. बाद में स्थानीय लोगों की मदद से उसे सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
युवक का पैर टूटा:बताया जा रहा कि ठोकर लगने से युवक का पैर टूट गया है. जख्मी युवक का नाम हनुमान चौपाल है जिसकी उम्र तकरीबन 30 साल है. वह सहरसा जिले के महिषी थाना क्षेत्र अंतर्गत ऐनी गांव वार्ड नं 6 का रहने वाला है.