गैरसैंण: चमोली जिले में एक बार फिर से बड़ा सड़क हादसा हुआ है. जहां गौचर के बाद एक बाइक अनियंत्रित होकर सड़क से नीचे जा गिरी. इस हादसे में बाइक सवार एक युवक की जान चली गई तो दूसरा युवक घायल हो गया. बताया जा रहा है कि बाइक सवार दोनों युवक हरिद्वार से अपने गांव जा रहे थे. जो गौचर में हादसे का शिकार हो गए.
गौचर पुलिस चौकी प्रभारी मानवेंद्र गुसाईं ने बताया कि गौचर बीआरओ ग्रिफ ऑफिसर्स मेस के पास मोड पर बाइक हादसे की सूचना मिली थी. हादसे की सूचना मिलते ही तत्काल गौचर चौकी से पुलिस की टीम घटनास्थल के लिए रवाना हुई. घटनास्थल पर पहुंचने पर पता चला कि बाइक पर दो युवक सवार थे. जो कर्णप्रयाग की तरफ जा रहे थे, तभी बीआरओ ऑफिसर्स मेस के पास मोड होने की वजह से सड़क से करीब 20 मीटर नीचे जा गिरे.
वहीं, पुलिस की टीम ने रेस्क्यू अभियान चलाने के लिए एसडीआरएफ को मौके पर बुलाया. जहां पुलिस की टीम ने एसडीआरएफ की मदद से दोनों युवकों को ऊपर निकला. जिसमें से एक युवक बेहोशी की हालत में मिला. जिसके बाद दोनों युवकों को तत्काल गौचर अस्पताल ले जाया गया. जहां डॉक्टरों ने हादसे में गंभीर रूप से घायल एक युवक को मृत घोषित कर दिया.