उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

उत्तराखंड में भीषण सड़क हादसा, बाइक दुर्घटना में बुझ गया एक चिराग - CHAMOLI BIKE ACCIDENT

उत्तराखंड में नहीं थम रहे सड़क हादसे, गौचर के पास बाइक हादसे का शिकार, एक युवक की गई जान, दूसरा युवक हुआ घायल

Ambulance
एंबुलेंस (फाइल फोटो- ETV Bharat)

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Dec 5, 2024, 6:12 PM IST

गैरसैंण: चमोली जिले में एक बार फिर से बड़ा सड़क हादसा हुआ है. जहां गौचर के बाद एक बाइक अनियंत्रित होकर सड़क से नीचे जा गिरी. इस हादसे में बाइक सवार एक युवक की जान चली गई तो दूसरा युवक घायल हो गया. बताया जा रहा है कि बाइक सवार दोनों युवक हरिद्वार से अपने गांव जा रहे थे. जो गौचर में हादसे का शिकार हो गए.

गौचर पुलिस चौकी प्रभारी मानवेंद्र गुसाईं ने बताया कि गौचर बीआरओ ग्रिफ ऑफिसर्स मेस के पास मोड पर बाइक हादसे की सूचना मिली थी. हादसे की सूचना मिलते ही तत्काल गौचर चौकी से पुलिस की टीम घटनास्थल के लिए रवाना हुई. घटनास्थल पर पहुंचने पर पता चला कि बाइक पर दो युवक सवार थे. जो कर्णप्रयाग की तरफ जा रहे थे, तभी बीआरओ ऑफिसर्स मेस के पास मोड होने की वजह से सड़क से करीब 20 मीटर नीचे जा गिरे.

वहीं, पुलिस की टीम ने रेस्क्यू अभियान चलाने के लिए एसडीआरएफ को मौके पर बुलाया. जहां पुलिस की टीम ने एसडीआरएफ की मदद से दोनों युवकों को ऊपर निकला. जिसमें से एक युवक बेहोशी की हालत में मिला. जिसके बाद दोनों युवकों को तत्काल गौचर अस्पताल ले जाया गया. जहां डॉक्टरों ने हादसे में गंभीर रूप से घायल एक युवक को मृत घोषित कर दिया.

बाइक हादसे में मौत

  • संतोष सिंह पुत्र सुमन सिंह (उम्र 25 वर्ष), निवासी- ग्राम पुडियानी, कर्णप्रयाग, चमोली

बाइक हादसे में घायल

  • कृष्णा नेगी पुत्र नरेंद्र सिंह नेगी (उम्र 26 वर्ष), निवासी- ग्राम पुडियानी, कर्णप्रयाग, चमोली

वहीं, हादसे में दूसरे युवक कृष्णा नेगी को हल्की-फुल्की चोटें आई है. जिसका गौचर अस्पताल में मरहम पट्टी किया गया. जबकि, हादसे में मृतक संतोष सिंह की डेड बॉडी का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए उप जिला अस्पताल कर्णप्रयाग भेज दिया गया है. उधर, मृतक और घायल के परिजनों को सूचित कर दिया गया है. जिसके बाद संतोष सिंह के घर पर कोहराम मचा हुआ है.

ये भी पढ़ें-

ABOUT THE AUTHOR

...view details