राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

बड़ी कार्रवाई : बीकानेर में 6 करोड़ की हेरोइन जब्त, एक गिरफ्तार - BIKANER CRIME

अवैध मादक पदार्थों के खिलाफ बीकानेर पुलिस की कार्रवाई जारी. रविवार को DST टीम ने 980 ग्राम हेरोइन जब्त कर व्यक्ति को गिरफ्तार किया.

Heroin Smuggling
पुलिस गिरफ्त में आरोपी (ETV Bharat Bikaner)

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Nov 17, 2024, 3:12 PM IST

बीकानेर: राजस्थान में बीकानेर पुलिस की स्पेशल टीम ने रविवार को खाजूवाला पुलिस के साथ मिलकर बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया. DST प्रभारी पुलिस निरीक्षक सत्यनारायण गोदारा के नेतृत्व में पुलिस ने 980 ग्राम हेरोइन के साथ एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. पुलिस के अनुसार संयुक्त कार्रवाई में जब्त हेरोइन की कीमत करीब 6 करोड़ रुपये है.

गोदारा ने बताया कि हेरोइन के साथ 10 BD निवासी हरजिंदर सिंह को गिरफ्तार किया है. दरअसल, दो दिनों में खाजूवाला में हेरोइन की लगातार दूसरी बड़ी कार्रवाई को पुलिस ने अंजाम दिया है. बीकानेर एसपी कावेन्द्र सागर के निर्देशन में लगातार दूसरी कार्रवाई में पुलिस को सफलता मिली है.

पढ़ें :Rajasthan: बीएसएफ ने बरामद की 14 करोड़ की हेरोइन, पाकिस्तान से आई थी खेप

2 दिन पहले भी हुई कार्रवाई : DST के प्रभारी सत्यनारायण गोदारा ने बताया कि 2 दिन पहले करीब 800 ग्राम हीरोइन के साथ दो लोगों को गिरफ्तार किया गया था. उन्होंने बताया कि यह हेरोइन पाकिस्तान के रास्ते भारत में तस्करी के लिए लाई गई है, इस बात का अंदेशा है. पूछताछ में आगे की बात सामने आएगी.

गौरतलब है कि सीमावर्ती क्षेत्र में पिछले दिनों ड्रोन के जरिए हीरोइन तस्करी के मामले सामने आए हैं और उसके बाद लगातार पुलिस भी सीमावर्ती क्षेत्रों में अवैध मध्य पदार्थ की तस्करी को लेकर सक्रिय है. गोदारा ने बताया कि अब पकड़ी गई आरोपियों से हेरोइन तस्करी के नेटवर्क को लेकर पूछताछ की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details