उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

अपना काम बनता... सड़क हादसे में पलटा शराब से लदा ट्रक, 10 मिनट में खली कर गए पियक्कड़; दर्द से तड़पता रहा ड्राइवर - bijnor viral video - BIJNOR VIRAL VIDEO

bijnor viral video: बिजनौर में एक इंसानियत को शर्मसार कर देने का मामला सामने आया है. चलिए जानते इस बारे में.

bijnor viral video people looted liquor boatels after truck overturned UP News in Hindi News Hindi News
bijnor viral video people looted liquor boatels after truck overturned UP News in Hindi News Hindi News (photo credit: social media)

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : May 28, 2024, 10:08 AM IST

Updated : May 28, 2024, 5:02 PM IST

बिजनौर में शराब की लूट. (VIDEO CREDIT ETV BHARAT)

bijnor viral video: बिजनौरः जिले में इंसानियत को शर्मसार करने वाली एक खबर सामने आई है. जिले में एक सड़क हादसे में शराब से लदा ट्रक पलट गया. इस दौरान बड़ी तादाद में पियक्कड़ ट्रक पर टूट पड़े (people looted liquor in bijnor). लोग जेबों में भर-भरकर शराब की बोतलें ले जाने लगे. वहीं पास खड़ा ट्रक चालक असहाय होकर मदद मांगता रहा लेकिन किसी ने भी मदद नहीं की. पुलिस ने घायल चालक को अस्पताल में भर्ती कराया. इसका एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. हालांकि ईटीवी भारत इस वीडियो की पुष्टि नहीं करता है.


दरअसल आपको बता दें कि यह पूरा मामला जनपद बिजनौर के मंडवली क्षेत्र का है. यहां जटपुरा हाईवे पर उस समय हड़कंप मच गया जब एक ट्रक शराब से भरा हुआ अनियंत्रित होकर दूसरे ट्रक से जा टकराया. इसके बाद ट्रक ड्राइवर गंभीर घायल हो गया और ट्रक में भरी शराब सड़क पर जा गिरी. इसी दौरान मौके से गुजर रहे राहगीरों ने घायल ट्रक ड्राइवर को अस्पताल पहुंचाने की जगह शराब की बोतलें लूटनी शुरू कर दी. लोगों ने जेबों में भर-भरकर शराब की बोतलें लूटीं. वहीं घायल ट्रक चालक मदद मांगता रहा लेकिन किसी ने मदद नहीं की. इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

किसी ने इसकी सूचना पुलिस को दे दी. पुलिस ने शराबियों को खदेड़ा. इसके बाद घायल चालक को अस्पताल में भर्ती कराया. अस्पताल में घायल ट्रक चालक का इलाज चल रहा है. इस घटना की सूचना आबकारी विभाग की दे दी गई है.

Last Updated : May 28, 2024, 5:02 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details