ETV Bharat / state

लखनऊ में 139 प्लॉटों की ई नीलामी, 19.77 लाख से कीमत शुरू, कैसे कराएं LDA में रजिस्ट्रेशन जानिए - lda news

Lda News: लखनऊ वालों के लिए खुशखबरी है. एलडीए ने 139 प्लॉटों की ई ऑक्शन की अंतिम तिथि बढ़ाकर 25 सितंबर कर दी है. इसके लिए लिए रजिस्ट्रेशन की अंतिम तिथि भी बढ़ा दी गई. चलिए जानते हैं इस बारे में.

lda-news-lucknow-development-authority-plots-e-auction-last-date-extended-to-25-september-2024-plot-sales-jankipuram-extension-know-details-rate-registration
लखनऊ में 139 प्लॉटों की ई नीलामी 25 सितंबर को होगी. (photo credit: Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Sep 21, 2024, 7:35 AM IST

Updated : Sep 21, 2024, 8:04 AM IST

लखनऊः लखनऊ की अलग-अलग लोकेशन पर 139 प्लॉट (Plots) खरीदने का मौका एलडीए (Lda) देने जा रहा है. इसके लिए एलडीए की ओर से आवेदन की अंतिम तिथि बढ़ा दी गई है. इन प्लाटों की ई नीलामी 25 सितंबर को होगी. लखनऊ विकास प्राधिकरण (Lucknow Development Authority) की वेबसाइट के जरिए आपको आवेदन करना होगा. 60 स्क्वायर फीट के प्लॉट की कीमत 19.77 लाख रुपए हैं. ई ऑक्शन में भाग लेने के लिए इस कीमत का दस फीसदी एलडीए में जमाकर रजिस्ट्रेशन कराना होगा.


ऐसे कराएं रजिस्ट्रेशनः बता दें कि लखनऊ की अलग-अलग लोकेशन में 139 प्लाटों की ई नीलामी एलडीए 21 सितंबर को पहले करने जा रहा था लेकिन अब इसकी तिथि बढ़ाकर 25 सितंबर कर दी गई है. इसकी जानकारी वेबसाइट पर उपलब्ध करा दी गई है. इन प्लाटों के लिए आवेदन की अंतिम तिथि बढ़ा दी गई है. इसके लिए आपको एलडीए की वेबसाइट ldaauction2.procure247.com पर जाना होगा. इसमें ई ऑक्शन वाले सेक्शन पर क्लिक करना होगा.

lda news lucknow development authority plots e auction last date extended to 25 september 2024 plot sales jankipuram extension Know details rate registration
लखनऊ विकास प्राधिकरण की ओर से ई नीलामी की बढ़ाई गई तिथि. (photo credit: ldaonline.co.in)


ऐसे खरीद सकते प्लाटः इसके बाद आपको वेबसाइट पर प्लॉटों की अलग-अलग लोकेशन और कीमतें दिखने लगेंगी. आपको जिस भी लोकेशन का प्लॉट पसंद आ रहा है आप उस पर क्लिक कर रजिस्ट्रेशन वाले सेक्शन पर चले जाएं. इसके बाद आप नाम समेत अन्य जानकारियों को क्रमवार भर दें. रजिस्ट्रेशन करवाने के बाद आप ई ऑक्शन में भाग ले सकेंगे. बता दें कि इन प्लॉटों के लिए ई ऑक्शन 25 सितंबर को सुबह 11 बजे से शुरू होगा. आप इस ई ऑक्शन में भाग लेकर प्लाट खरीद सकते हैं.

lda news lucknow development authority plots e auction last date extended to 25 september 2024 plot sales jankipuram extension Know details rate registration
इन लोकेशन पर उपलब्ध हैं प्लाट. (photo credit: ldaonline.co.in)
lda news lucknow development authority plots e auction last date extended to 25 september 2024 plot sales jankipuram extension Know details rate registration
रजिस्ट्रेशन के लिए ये जानकारी देनी होगी. (photo credit: ldaonline.co.in)


इन लोकेशन में प्लॉट उपलब्ध

  • बसंत कुंज सेक्टर एच
  • विराज खंड 1
  • गोमती नगर सेक्‍टर 4
  • गोमती नगर एक्‍सटेंशन
  • जानकीपुरम एक्‍सटेंशन


फ्लैट भी बिक्री के लिए उपलब्धः अगर आप प्लाट नहीं लेना चाहते हैं तो आप फ्लैटों के ई ऑक्शन में शामिल हो सकते हैं. इसके भी ई ऑक्शन की अंतिम तिथि 25 सितंबर है. इसमें भाग लेने के लिए आपको 10 फीसदी राशि जमाकर रजिस्ट्रेशन कराना होगा. एलडीए की वेबसाइट के मुताबिक जानकीपुर योजना के 1 बीएचके फ्लैट की कीमत करीब 28,25,689 रुपए है. इसके अलावा टू बीएचके औऱ थ्री बीएचके फ्लैट भी उपलब्ध हैं. इनकी कीमतें इससे ज्यादा है. इन लोकेशन की लिस्ट और फ्लैट की कीमत एलडीए की वेबसाइट पर उपलब्ध कराई गई है. इसके लिए आपको ldaonline.co.in पर जाना होगा.

ये भी पढ़ेंः अब यूपी रोडवेज बस से सफर के दौरान मिलेगा अच्छा भोजन, इन जिलों में बनेंगे हाईटेक फूड प्लाजा

ये भी पढ़ेंः जिस कलश के सहारे ताजमहल में कब्रों पर टपका पानी, वह कभी 466 किलो सोने का था, अंग्रेजों ने बदल दिया था

लखनऊः लखनऊ की अलग-अलग लोकेशन पर 139 प्लॉट (Plots) खरीदने का मौका एलडीए (Lda) देने जा रहा है. इसके लिए एलडीए की ओर से आवेदन की अंतिम तिथि बढ़ा दी गई है. इन प्लाटों की ई नीलामी 25 सितंबर को होगी. लखनऊ विकास प्राधिकरण (Lucknow Development Authority) की वेबसाइट के जरिए आपको आवेदन करना होगा. 60 स्क्वायर फीट के प्लॉट की कीमत 19.77 लाख रुपए हैं. ई ऑक्शन में भाग लेने के लिए इस कीमत का दस फीसदी एलडीए में जमाकर रजिस्ट्रेशन कराना होगा.


ऐसे कराएं रजिस्ट्रेशनः बता दें कि लखनऊ की अलग-अलग लोकेशन में 139 प्लाटों की ई नीलामी एलडीए 21 सितंबर को पहले करने जा रहा था लेकिन अब इसकी तिथि बढ़ाकर 25 सितंबर कर दी गई है. इसकी जानकारी वेबसाइट पर उपलब्ध करा दी गई है. इन प्लाटों के लिए आवेदन की अंतिम तिथि बढ़ा दी गई है. इसके लिए आपको एलडीए की वेबसाइट ldaauction2.procure247.com पर जाना होगा. इसमें ई ऑक्शन वाले सेक्शन पर क्लिक करना होगा.

lda news lucknow development authority plots e auction last date extended to 25 september 2024 plot sales jankipuram extension Know details rate registration
लखनऊ विकास प्राधिकरण की ओर से ई नीलामी की बढ़ाई गई तिथि. (photo credit: ldaonline.co.in)


ऐसे खरीद सकते प्लाटः इसके बाद आपको वेबसाइट पर प्लॉटों की अलग-अलग लोकेशन और कीमतें दिखने लगेंगी. आपको जिस भी लोकेशन का प्लॉट पसंद आ रहा है आप उस पर क्लिक कर रजिस्ट्रेशन वाले सेक्शन पर चले जाएं. इसके बाद आप नाम समेत अन्य जानकारियों को क्रमवार भर दें. रजिस्ट्रेशन करवाने के बाद आप ई ऑक्शन में भाग ले सकेंगे. बता दें कि इन प्लॉटों के लिए ई ऑक्शन 25 सितंबर को सुबह 11 बजे से शुरू होगा. आप इस ई ऑक्शन में भाग लेकर प्लाट खरीद सकते हैं.

lda news lucknow development authority plots e auction last date extended to 25 september 2024 plot sales jankipuram extension Know details rate registration
इन लोकेशन पर उपलब्ध हैं प्लाट. (photo credit: ldaonline.co.in)
lda news lucknow development authority plots e auction last date extended to 25 september 2024 plot sales jankipuram extension Know details rate registration
रजिस्ट्रेशन के लिए ये जानकारी देनी होगी. (photo credit: ldaonline.co.in)


इन लोकेशन में प्लॉट उपलब्ध

  • बसंत कुंज सेक्टर एच
  • विराज खंड 1
  • गोमती नगर सेक्‍टर 4
  • गोमती नगर एक्‍सटेंशन
  • जानकीपुरम एक्‍सटेंशन


फ्लैट भी बिक्री के लिए उपलब्धः अगर आप प्लाट नहीं लेना चाहते हैं तो आप फ्लैटों के ई ऑक्शन में शामिल हो सकते हैं. इसके भी ई ऑक्शन की अंतिम तिथि 25 सितंबर है. इसमें भाग लेने के लिए आपको 10 फीसदी राशि जमाकर रजिस्ट्रेशन कराना होगा. एलडीए की वेबसाइट के मुताबिक जानकीपुर योजना के 1 बीएचके फ्लैट की कीमत करीब 28,25,689 रुपए है. इसके अलावा टू बीएचके औऱ थ्री बीएचके फ्लैट भी उपलब्ध हैं. इनकी कीमतें इससे ज्यादा है. इन लोकेशन की लिस्ट और फ्लैट की कीमत एलडीए की वेबसाइट पर उपलब्ध कराई गई है. इसके लिए आपको ldaonline.co.in पर जाना होगा.

ये भी पढ़ेंः अब यूपी रोडवेज बस से सफर के दौरान मिलेगा अच्छा भोजन, इन जिलों में बनेंगे हाईटेक फूड प्लाजा

ये भी पढ़ेंः जिस कलश के सहारे ताजमहल में कब्रों पर टपका पानी, वह कभी 466 किलो सोने का था, अंग्रेजों ने बदल दिया था

Last Updated : Sep 21, 2024, 8:04 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.