ETV Bharat / state

VIDEO : लखनऊ में चलती कार बनी आग का गोला, लोगों ने कूदकर बचाई जान, देखें वीडियो - moving car caught fire

लखनऊ में चलती कार अचानक आग का गोला बन गई. कार सवार लोगों ने कूदकर अपनी जान बचाई. थोड़ी देर और हो जाती तो उनकी जान भी जा सकती थी. दमकल कर्मियों ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया.

चलती कार में अचानक आग लग गई.
चलती कार में अचानक आग लग गई. (Photo Credit; ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Sep 21, 2024, 7:30 AM IST

लखनऊ में चलती कार में आग लग गई. (Video Credit; ETV Bharat)

लखनऊ : कैसरबाग स्थित हिंद सिनेमा के पास शुक्रवार की शाम को चलती कार में आग लग गई. कार सवारों ने किसी तरह कूदकर अपनी जान बचाई. कुछ ही देर में कार पूरी तरह आग के गोले में तब्दील हो गई. राहगीर काफी देर तक सहमे रहे. दमकल कर्मियों ने मौके पर पहुंचकर आग बुझाई. आग लगने के कारणों का पता नहीं चल पाया. सोशल मीडिया पर घटना का एक वीडियो भी सामने आया है.

बाराबंकी के रहने वाले संजय और हरदोई के आकाश सिंह टाटा सूमो से शुक्रवार की शाम को कैसरबाग के बीएन रोड स्थित हिंद सिनेमा के पास से गुजर रहे थे. इस दौरान अचानक कार में आग लग गई. इससे खलबली मच गई. ड्राइवर संजय ने किसी तरह कार को सड़क के किनारे रोका. इसके बाद दोनों कार सवार कूद गए.

थोड़ी ही देर में कार पूरी तरह आग की लपटों में घिर गई. इससे आसपास के दुकानदारों में दहशत फैल गई. राहगीर भी सहमे रहे. किसी ने घटना की सूचना फायर ब्रिगेड को दी. कुछ ही देर में दमकल की गाड़ी मौके पर पहुंच गई. कुछ ही देर में आग पर काबू पा लिया गया. हालांकि तब तक कार का काफी हिस्सा जल चुका था.

एफएसओ हजरतगंज के मुताबिक चलती कार में आग लगी थी. अग्निशमन कर्मियों ने आग को बुझा दिया. कार देवरिया निवासी गोरख यादव की थी. कार में आग किस वजह से लगी, अभी यह स्पष्ट नहीं हो पाया है. शॉर्ट सर्किट से आग लगने की संभावना जताई जा रही है.

यह भी पढ़ें : PM आवास योजना के नियमों में बदलाव, अब फ्रिज, बाइक और 15 हजार सैलरी वालों को भी मिलेगा लाभ

लखनऊ में चलती कार में आग लग गई. (Video Credit; ETV Bharat)

लखनऊ : कैसरबाग स्थित हिंद सिनेमा के पास शुक्रवार की शाम को चलती कार में आग लग गई. कार सवारों ने किसी तरह कूदकर अपनी जान बचाई. कुछ ही देर में कार पूरी तरह आग के गोले में तब्दील हो गई. राहगीर काफी देर तक सहमे रहे. दमकल कर्मियों ने मौके पर पहुंचकर आग बुझाई. आग लगने के कारणों का पता नहीं चल पाया. सोशल मीडिया पर घटना का एक वीडियो भी सामने आया है.

बाराबंकी के रहने वाले संजय और हरदोई के आकाश सिंह टाटा सूमो से शुक्रवार की शाम को कैसरबाग के बीएन रोड स्थित हिंद सिनेमा के पास से गुजर रहे थे. इस दौरान अचानक कार में आग लग गई. इससे खलबली मच गई. ड्राइवर संजय ने किसी तरह कार को सड़क के किनारे रोका. इसके बाद दोनों कार सवार कूद गए.

थोड़ी ही देर में कार पूरी तरह आग की लपटों में घिर गई. इससे आसपास के दुकानदारों में दहशत फैल गई. राहगीर भी सहमे रहे. किसी ने घटना की सूचना फायर ब्रिगेड को दी. कुछ ही देर में दमकल की गाड़ी मौके पर पहुंच गई. कुछ ही देर में आग पर काबू पा लिया गया. हालांकि तब तक कार का काफी हिस्सा जल चुका था.

एफएसओ हजरतगंज के मुताबिक चलती कार में आग लगी थी. अग्निशमन कर्मियों ने आग को बुझा दिया. कार देवरिया निवासी गोरख यादव की थी. कार में आग किस वजह से लगी, अभी यह स्पष्ट नहीं हो पाया है. शॉर्ट सर्किट से आग लगने की संभावना जताई जा रही है.

यह भी पढ़ें : PM आवास योजना के नियमों में बदलाव, अब फ्रिज, बाइक और 15 हजार सैलरी वालों को भी मिलेगा लाभ

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.