उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

LIVE मारपीट; बिजनौर सोशल मीडिया पर स्टेट्स लगाने को लेकर चले लाठी-डंडे - Viral Video - VIRAL VIDEO

Bijnor Fighting Viral Video: मोबाइल पर गाली गलौज का स्टेट्स लगाने को लेकर फैजान और नदीम के बीच में पहले नोकझोंक हुई. बाद में ये नोकझोंक गाली गलौज में तब्दील हो गई. फिर दोनों पक्ष में इस मामले को लेकर जमकर लाठी डंडे चले.

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Apr 12, 2024, 9:41 AM IST

बिजनौर में मारपीट का वायरल वीडियो.

बिजनौर:Bijnor Fighting Viral Video:इंस्टाग्राम में स्टेट्स लगाने को लेकर बिजनौर में बवाल हो गया. दो पक्ष में जमकर लाठी डंडे चले. इसमें कई लोग घायल हो गए हैं. पता चला है कि गाली गलौज का स्टेट्स लगाने को लेकर मारपीट हुई थी. रात को हुई इस घटना में दोनों पक्ष से 7 लोग घायल हुए हैं.

जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने सभी घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया है. जिसमें एक की हालत नाजुक देखते हुए उसे हायर सेंटर मेरठ रेफर कर दिया गया है. मारपीट की घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है.

थाना कोतवाली शहर के गांव हमीरपुर सुधार उर्फ जंदरपुर में गुरुवार की रात मोबाइल पर गाली गलौज का स्टेट्स लगाने को लेकर फैजान और नदीम के बीच में पहले नोकझोंक हुई. बाद में ये नोकझोंक गाली गलौज में तब्दील हो गई. फिर दोनों पक्ष में इस मामले को लेकर जमकर लाठी डंडे चले.

जिसको लेकर एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वायरल वीडियो में दोनों पक्ष के लोग पुलिस के सामने एक दूसरे को गाली गलौज करते नजर आ रहे हैं. पता चला है कि शब्बीर को बचाने उसकी पत्नी तसलीमा भतीजा फहीम आसमा चचेरा भाई नौशाद व भाई इमामुद्दीन आए तो आरोपियों ने सभी को लाठी डंडों से पीटकर घायल कर दिया. जबकि इस घटना में दूसरी तरफ से इसरार घायल हुआ है.

सभी घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. पुलिस ने मौके पर पहुंच कर दोनों पक्ष से लिखित तहरीर ले ली है और कार्रवाई करने की बात कह रही है. इस्लामुद्दीन ने फैजान नाजिम सहित 13 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है.

घटना को लेकर सदर सीओ सिटी संग्राम सिंह ने बताया कि इंस्टाग्राम पर वीडियो का स्टेट्स लगाने को लेकर दो पक्ष में मारपीट हुई है. जिसमें पुलिस ने मुकदमा दर्ज करके टीम गठित कर आरोपियों को पकड़ने का काम शुरू कर दिया है.

ये भी पढ़ेंः लड़कियों पर तेजाब फेंकने के 2 आरोपी पुलिस मुठभेड़ में गिरफ्तार, पैर में लगी गोली, तीसरा अभी भी फरार

ABOUT THE AUTHOR

...view details