उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

WATCH VIDEO: दारोगा ने दिव्यांग बच्चे को मारी लात, वीडियो सामने आया तो SP ने किया सस्पेंड - Inspector kicking disabled child

बिजनौर में बच्चे को लात मारते हुए दारोगा का वीडियो सामने आया. इसके बाद एसपी ने दारोगा को सस्पेंड कर दिया.

Etv Bharat
दिव्यांग बच्चे को लात मारता दारोगा (Etv Bharat reporter)

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Jun 3, 2024, 4:36 PM IST

बिजनौर:जिले मेंबढ़ापुर थाने में तैनात दारोगा का एक दिव्यांग मासूम को लात मारने का वीडियो सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बना गया है. इस वीडियो के सामने आने के बाद एसपी ने दारोगा को सस्पेंड कर दिया. दारोगा के दिव्यांग बच्चे को लात मारने का वीडियो सोशल मीडिया पर छाया हुआ है.

वायरल वीडियो में बढ़ापुर थाने में तैनात कस्बा इंचार्ज दारोगा प्रमोद कुमार कार से उतरकर दुकान के बाहर बैठे एक व्यक्ति से कुछ पूछताछ करते हुआ दिख रहा है. वहां पास में एक मासूम बच्चा भी खड़ा है. दारोगा मासूम को भगाने के लिए उसे पीछे से लात मारते दिखा रहा है. वीडियो कस्बे के कुंजेटा तिराहे के पास का है. यह बुधवार रात करीब 2 बजे की बताया जा रहा है.

इसे भी पढ़े-सो रहे मजदूर के मुंह पर दबंग ने किया पेशाब, VIDEO वायरल होने के बाद पुलिस ने किया गिरफ्तार - Urine On Face Of Laborer

जिस बच्चे को एसएसआई प्रमोद कुमार ने लात मारी है, वह मोहल्ला भजड़ावाला का रहने वाला है. बच्चा स्पष्ट बोल पाने में विवश है. कस्बे के किसी व्यक्ति ने घटना स्थल के समीप स्थित एक दुकान के बाहर लगे कैमरे से घटना की सीसीटीवी फुटेज लेकर पुलिस के उच्चाधिकारियों से इस मामले की शिकायत की. तब जाकर पुलिस ने इस पर एक्शन लिया.

एसपी नीरज कुमार जादौन ने कहा कि सोशल मीडिया पर वीडियो सामने आने के बाद उन्होंने दारोगा को सस्पेंड कर दिया है. इस मामले कि जांच सीओ नगीना राकेश वशिष्ठ को सौंपी गई है. 7 दिन के अंदर जांच पूरी कर मामले कि रिपोर्ट मांगी गई है.

यह भी पढ़े-VIDEO, ठेलिया पर गर्भवती महिला को लादकर अस्पताल पहुंचे परिजन, न स्ट्रेचर मिला न ही कोई पूछने आया, सीएमओ ने कहा- दोषियों पर करेंगे कार्रवाई - Woman On Cart Government Hospital

ABOUT THE AUTHOR

...view details