बिजनौर : सदर चेयरमैन और बीजेपी नेता इंदिरा सिंह के बेटे डॉ. अभिनव सिंह पर पड़ोसी बुजुर्ग दंपती से मारपीट करने और उन पर जानलेवा हमला करने का आरोप लगा है. आरोप है कि अभिनव ने घर में घुस कर बुजुर्ग दंपती से मारपीट की. मारपीट की वारदात घर में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई. पुलिस ने बुजुर्ग की तहरीर के आधार पर अभिनव के खिलाफ थाने मे मुकदमा दर्ज कर लिया. हालांकि पुलिस अभी तक आरोपी अभिनव को गिरफ्तार नहीं कर सकी है.
वारदात 23 जुलाई की बताई जा रही है. बताया जा रहा है कि बिजनौर सदर की चेयरमैन इंदिरा सिंह का डॉक्टर बेटा अभिनव ने किसी विवाद को लेकर बुजुर्ग दंपती के घर पहुंचा था. वहां उसने दंपती के साथ मारपीट और गाली गलौच की. यह घटना दंपती के घर में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई. सीसीटीवी फुटेज में आरोपी अभिनव बुजुर्ग दंपती के साथ मारपीट करता नजर आ रहा है. सीसीटीवी फुटेज में आरोपी अभिनव पहले बुजुर्ग से बातचीत करता नजर आ रहा और फिर अचानक बुजुर्ग के साथ गाली गलौच और हाथापाई शुरू कर दी. इसके बाद पहुंची वृद्धा के साथ भी दुर्व्यहार किया.