उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

कलाकार मुश्ताक अहमद अपहरण मामले का मास्टरमाइंड लवी पाल मुठभेड़ में गिरफ्तार - ACTOR MUSHTAQ AHMED ABDUCTION CASE

फिल्म अभिनेता मुश्ताक खान का 20 नवंबर को दिल्ली-मेरठ हाईवे से अपहरण हुआ था. मेरठ पुलिस कर रही मामले की जांच.

फिल्म अभिनेता मुश्ताक खान.
फिल्म अभिनेता मुश्ताक खान. (Photo Credit : ETV Bharat)

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : 9 hours ago

बिजनौर : फिल्म कलाकार मुश्ताक अहमद अपहरण मामले में पुलिस ने रविवार रात अपहरण के मुख्य आरोपी लवी पाल को मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार कर लिया है. एनकाउंटर में जवाबी फायरिंग में बदमाश लवी पाल के पैर में गोली लग गई है. उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है. इस दौरान लवी पाल का एक साथी पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया. अभिनेता मुश्ताक खान से फिरौती मांगने के मामले में आरोपी लवी पाल मुख्य आरोपी है. आरोपी के पास से पुलिस ने 35 हजार की नगदी व 315 बोर का तमंचा कारतूस बरामद किए हैं.

जानकारी देते एसपी सिटी संजीव वाजपेई. (Video Credit : ETV Bharat)



इवेंट कराने के नाम पर कलाकारों को बुलाकर अपहरण करने वाले गैंग का पुलिस ने अभी कुछ दिन पहले पर्दाफाश किया था. पुलिस इस गैंग के 6 सदस्यों को पहले ही गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है. गैंग का सरगना लवी पाल (25 हजार का इनामी) फरार चल रहा था. बीती रात पुलिस ने मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार कर लिया. मुठभेड़ के दौरान जवाबी फायरिंग में लवी पाल के पैर में गोली लगी थी. इसके चलते उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है. इसके पहले बिजनौर पुलिस ने इनामी बदमाश आकाश को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था.






एसपी सिटी संजीव वाजपेई के मुताबिक कलाकार मुश्ताक खान का 20 नवंबर को दिल्ली मेरठ हाइवे से अपहरण हुआ था. मुश्ताक खान 20 नवंबर को मेरठ एक इवेंट प्रोग्राम में आए थे. अपहरण के बाद कलाकार के मोबाइल के यूपीआई से जबरन रुपये भी निकाले गए थे. कलाकार के इवेंट मैनेजर शिवम यादव ने बिजनौर थाना कोतवाली शहर में 9 दिसंबर को पहुंचकर मुकदमा दर्ज कराया था. इस मामले में अपहरण कर बंधक व फिरौती सहित जान से मारने में मुकदमा दर्ज हुआ था. बहरहाल 21 नवंबर को फिल्म कलाकार मुश्ताक खान अपहरणकर्ताओं को चकमा देकर मुंबई चले गए थे. इस मामले में पुलिस ने अब तक 7 अपहरणकर्ताओं को गिरफ्तार किया है. अपहरणकर्ता सार्थक चौधरी, सबीउद्दीन, अजीम और शशांक, शिवा और आकाश सहित मुख्य आरोपी लवी पाल को गिरफ्तार कर चुकी है. तीन अपहरणकर्ता अब भी पुलिस गिरफ्त से बाहर हैं.

यह भी पढ़ें : एक्टर मुश्ताक अहमद को इवेंट के लिए बुलाकर किया था अपहरण, गैंग के 4 सदस्य गिरफ्तार - ACTOR MUSHTAQ AHMED

यह भी पढ़ें : बिजनौर: अपहरण हुई बच्ची को पुलिस ने किया बरामद, नाना ही निकला आरोपी - बिजनौर में अपहरण के मामले

ABOUT THE AUTHOR

...view details