छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

बीजापुर में तीन दिन से लापता युवक का मिला शव, हत्या कर नाले के पास फेंका

Bijapur Missing Youth Dead Body बीजापुर में लापता युवक का शव मिलने से गांव में दहशत फैल गई है. युवक तीन दिन पहले से गायब था.

Bijapur missing youth
बीजापुर लापता युवक का शव मिला

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Feb 21, 2024, 8:03 AM IST

बीजापुर: जिले के भोपालपटनम थाना क्षेत्र अंतर्गत चेरपल्ली गांव में मंगलवार को सड़क पर शव मिलने से सनसनी फैल गई. मृतक की जब शिनाख्त हुई तो उसकी पहचान रपल्ली निवासी राजेश वासम के रूप में हुई.

लापता युवक का मिला शव: बताया जा रहा है कि 40 साल का राजेश वासम पिछले तीन दिनों से घर से लापता था. घर वाले उसकी तलाश कर रहे थे लेकिन कहीं उसका पता नहीं चला. लापता होने के तीन दिन बाद किसी ने उसकी हत्या कर शव सड़क पर फेंक दिया. पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भिजवा दिया है.

घटना की पुष्टि करते हुए कहा कि घटना कैसे हुई ये बता पाना अभी मुश्किल है. मामले की जांच की जा रही है. जांच और पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट के बाद मामले का खुलासा हो सकेगा.- जीवन कुमार जांगड़े, थाना प्रभारी

आपसी रंजिश में हत्या का शक:आशंका जताई जा रही है कि युवक की हत्या किसी ने आपसी रंजिश में की होगी. फिलहाल इसे नक्सली घटना से नहीं जोड़ा जा रहा है. क्योंकि नक्सली अक्सर किसी की भी हत्या करने के बाद मौके पर अपनी उपस्थिति दर्शाने के लिए पर्चें फेंकते हैं या फिर बैनर बांधते हैं.

दंतेवाड़ा में भी सड़क पर मिला युवक का शव: सोमवार को दंतेवाड़ा के पल्ली बारसूर रोड में घोटिया मोड़ के पास सड़क पर एक युवक का शव मिला. शव के पास बैनर पोस्टर भी मिले. जिसकी जांच की जा रहा है. हालांकि पुलिस ने रंजिश में हत्या की आशंका जताई. पुलिस का कहना है कि युवक ने अपने भाई की हत्या कर दी थी. ऐसे में ये हो सकता है कि बदला लेने की नीयत से हत्या की गई हो.

बिलासपुर में बुलडोजर, हत्यारे के अवैध दुकान पर कार्रवाई, पीड़ित के पिता ने की घर ढहाने की भी अपील
दंतेवाड़ा में बीच सड़क पर मिला शव, पुलिस जांच में जुटी
रायगढ़ में पत्नी ने डिनर नहीं बनाया तो पति ने कर दिया मर्डर

ABOUT THE AUTHOR

...view details