पटना: बिहार में मानसूनअभी गया नहीं है. रह रह कर बादलों की खेप आकर बरस रही है. मौसम विभाग की मानें तो 7 अक्टूबर की सुबह तक 16 जिलों में बारिश की चेतावनी दी गई है. जिसमें पूर्वी उत्तर बिहार और पूर्वी दक्षिण बिहार के इलाके हैं. इस बार बंगाल की खाड़ी में बने दो हैवी चक्रवात की वजह से बिहार में काफी बारिश हुई है. यही वजह है कि मानसून की विदाई देर से होगी.
16 जिलों में बरसात होने का पूर्वानुमान: 7 अक्टूबर को किशनगंज, अररिया, सुपौल, पूर्णिया, मधेपुरा, सहरसा, कटिहार, खगड़िया, भागलपुर, बेगूसराय, मुंगेर, बांका, जमुई, नवादा, शेखपुरा और लखीसराय में भारी बारिश का पूर्वानुमान है. इन इलाकों में मौसम विभाग ने यलो अलर्ट जारी कर रखा है. यहां बारिश के साथ वज्रपात और मेघ गर्जन की भी चेतावनी जारी की गई है.