पटनाः बिहार में पिछले एक सप्ताह से मानसून सक्रिय है. राज्य में रूक रूककर हो रही बारिश से मौसम सुहावना हो गया है. मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार राज्य के उत्तर-पश्चिम और दक्षिण मध्य में 24 घंटे के अंदर जोरदार बारिश होगी. इस दौरान वज्रपात की भी संभावना है. इसको लेकर मौसम विभाग ने अलर्ट जारी किया है.
आज और कल बारिशः 9 और 10 अगस्त को राजधानी पटना समेत औरंगाबाद, गया, नवादा, जमुई, बांका जिलों में भारी बारिश की चेतावनी है. पटना, बक्सर, आरा, रोहतास, नवादा और कैमूर, जहानाबाद, नवादा, शेखपुरा, बेगूसराय, खगड़िया, भागलपुर, कटिहार और मुंगेर में बारिश को लेकर येलो अलर्ट जारी किया गया है.
मानसून का दिख रहा असरः पिछले 24 घंटे से राजधानी पटना समेत कई जिलों में रूक रूककर बारिश हो रही है. इससे लोगों को उमस भरी गर्मी से राहत मिल रही है. मौसम विभाग के मुताबिक मानसून का ट्रफ लाइन पाकिस्तान से मध्य राजस्थान, मध्य यूपी, पूर्वी बिहार, झारखंड होते हुए बंगाल की खाड़ी में जा रहा है. इसलिए इसका इसर बिहार में भी दिख रहा है.
तापमान में आएगी गिरावटः weather.com के अनुसार मानसून सक्रिय होने के कारण राज्य का अधिकतम तापमान 32 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 27 डिग्री सेल्सियस तापमान रहेगा. शनिवार को भी यही तापमान रहने की उम्मीद है लेकिन रविवार को अधिकतम तापमान में 01 डिग्री की गिरावट दर्ज की जाएगी. इससे मौसम और ठंडा रहने की उम्मीद है.
यह भी पढ़ेंःबरसात के मौसम में घर में कीड़े- मकोड़ों से हैं परेशान, यह घरेलू उपाय दिलाएगा छुटकारा - Home Tips For Rainy Season Insects