बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बिहार के 6 जिलों में रात 11 बजकर 32 मिनट तक के लिए अलर्ट, बारिश, वज्रपात के साथ चलेगी तेज हवा - Bihar Weather Update - BIHAR WEATHER UPDATE

Monsson In Bihar : पटना मौसम विभाग का कहना है कि बिहार के 6 जिलों में बारिश होगी. इस दौरान वज्रपात और तेज हवा की संभावना भी व्यक्त की है. आगे पढ़ें किन जिलों के लिए यह अलर्ट है.

बिहार में बारिश
बिहार में बारिश (Etv Bharat)

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Sep 3, 2024, 9:15 PM IST

पटना :बिहार के 7 जिलों के लिए मौसम विभाग के द्वारा अलर्ट जारी किया गया है. आधी रात तक के लिए यह चेतावनी है. मौसम विभाग का कहना है कि इस दौरान बारिश और वज्रपात के साथ-साथ तेज हवा भी चलेगी. ऐसे में लोगों से सावधान रहने को कहा गया है.

आधी रात तक के लिए अलर्ट :जिन जिलों के लिए अलर्ट जारी हुआ है उसमें पश्चिम चंपारण, पूर्वी चंपारण, सीतामढ़ी, दरभंगा, मधुबनी और गोपालगंज जिला शामिल है. मौसम विभाग का कहना है कि रात 11 बजकर 32 मिनट तक लोगों को काफी सजग रहने की जरूरत है.

पक्के मकान में शरण लें : पटना मौसम विज्ञान केन्द्र का कहना है कि इस मौसम को देखते हुए लोग घर से बाहर नहीं निकलें. अगर कहीं बारिश में फंस गए हैं तो जल्द से जल्द किसी पक्के मकान में शरण लें. बड़े पेड़ और ट्रांसफर्मर के नीचे खड़े नहीं हों. इससे समस्या बढ़ सकती है. अनहोनी हो सकती है. साथ ही किसानों को मौसम ठीक होने तक खेत में नहीं जाने की सलाह दी गई है.

उमस भरी गर्मी से लोगों को राहत :बता दें कि इससे पहले आज ही (मंगलवार को) मौसम विभाग ने राज्य के 20 जिलों के लिए अलर्ट जारी किया था. जानकारी के अनुसार प्रदेश के कई जिलों में उमस भरी गर्मी से लोगों को राहत मिली है. हालांकि यह राहत कितने दिन तक रहती है यह देखने वाली बात होगी.

मॉनसून में कम बारिश : लगता है कि बिहार में इस बार भी मॉनसून रूठ गया है. सामान्य से कम बारिश हुई है. इससे जहां एक ओर लोग गर्मी से परेशान हैं. वहीं दूसरी तरफ किसान कम बारिश से मर्माहत है. बिहार के किसान बारिश पर ज्यादा निर्भर रहते हैं. ऐसे में किसानों को काफी समस्या हो रही है. खासकर धान की खेती करने वाले कृषक इंद्रदेव से गुहार लगा रहे हैं.

ये भी पढ़ें :-

सावधान..! एक साथ बिहार के 20 जिलों के लिए अलर्ट जारी, बारिश के साथ वज्रपात की चेतावनी

पछुआ हवा से मानसून ने बदला रास्ता, झमाझम की जगह बिहार में होगी सिर्फ बूंदाबांदी

बिहार के 19 जिलों में बारिश की संभावना, तापमान बढ़ने से सबसे गर्म रहा छपरा शहर, जानें लेटेस्ट अपडेट

ABOUT THE AUTHOR

...view details