पटना :बिहार के 7 जिलों के लिए मौसम विभाग के द्वारा अलर्ट जारी किया गया है. आधी रात तक के लिए यह चेतावनी है. मौसम विभाग का कहना है कि इस दौरान बारिश और वज्रपात के साथ-साथ तेज हवा भी चलेगी. ऐसे में लोगों से सावधान रहने को कहा गया है.
आधी रात तक के लिए अलर्ट :जिन जिलों के लिए अलर्ट जारी हुआ है उसमें पश्चिम चंपारण, पूर्वी चंपारण, सीतामढ़ी, दरभंगा, मधुबनी और गोपालगंज जिला शामिल है. मौसम विभाग का कहना है कि रात 11 बजकर 32 मिनट तक लोगों को काफी सजग रहने की जरूरत है.
पक्के मकान में शरण लें : पटना मौसम विज्ञान केन्द्र का कहना है कि इस मौसम को देखते हुए लोग घर से बाहर नहीं निकलें. अगर कहीं बारिश में फंस गए हैं तो जल्द से जल्द किसी पक्के मकान में शरण लें. बड़े पेड़ और ट्रांसफर्मर के नीचे खड़े नहीं हों. इससे समस्या बढ़ सकती है. अनहोनी हो सकती है. साथ ही किसानों को मौसम ठीक होने तक खेत में नहीं जाने की सलाह दी गई है.
उमस भरी गर्मी से लोगों को राहत :बता दें कि इससे पहले आज ही (मंगलवार को) मौसम विभाग ने राज्य के 20 जिलों के लिए अलर्ट जारी किया था. जानकारी के अनुसार प्रदेश के कई जिलों में उमस भरी गर्मी से लोगों को राहत मिली है. हालांकि यह राहत कितने दिन तक रहती है यह देखने वाली बात होगी.